आर्यन्स 3 वर्षीय बी.एससी मेडिकल लैब साईंस प्रोग्राम शुरू करेगा
चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री ।
मोहाली कोविड-19 महामारी जिसके साथ पूरी दुनिया लड़ रही है, ने पैरामेडिकल क्षेत्र को बढावा दिया है। अब हर देश यह चाहता है कि उसके पास माहिर डा≠टर, नॢसस और पैरामेडिकल स्टॉफ हो।
डॉ अंशु कटारिया, चेयरमैन, आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजिस, राजपुरा, नजदीक चंडीगढ़ ने कहा कि पैरामेडिकल कोॢसस की मांग को ध्यान में रखते हुए, आर्यन्स ने भी वर्ष 2020 से मेडिकल लैब साईंस में बी.एससी कोर्स शुरू कर दिया है। मेडिकल और नॉन-मेडिकल पास आउट छात्र आईकेजी-पीटीयू, जालंधर से नोटीफिकेशन नंबर आईकेजीपीटीयू/रेगुलर/एफी./1332-1338 तिथि 15 अगस्त 2020 से मान्यता प्राप्त इस 3 साल के डिग्री कोर्स के तहत नामांकन करा सकते हैं। इच्छुक विद्यार्थी आर्यन्स एडमिशन हेल्पलाइन नंबरों 98762-99888, 98765-99888 पर कॉल कर सकते हैं पर आवेदन कर सकते हैं।कटारिया ने आगे कहा कि आर्यन्स पहले से ही बी.फार्मेसी, डी.फार्मेसी, जीएनएम, एएनएम इत्यादि कोॢसस चला रहा हैं और कोविड के कारण इन पैरामेडिकल कोॢसस की मांग बढ़ रही है क्योंकि विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की संया दिन प्रतिदिन बढ़ रही है जिससे इन कोॢसस की मांग भी बढ़ रही है।कटारिया ने आगे कहा कि देश भर में स्टाफ नर्सों, फार्मासिस्टों, प्रयोगशाला तकनीशियनों, रेडियोग्राफरों, पुरूष और महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों सहित पैरा मेडिकल स्टाफ की जरूरत बहुत बढ़ गई है। राज्य में छात्रों के पढने से राज्य की अर्थव्यवस्था में वृद्धि होगी।