चंडीगढ़ ,सुनीता शास्त्री। मोहाली, ट्विटर इंडिया द्वारा आयोजित एक अध्ययन से यह पता चलता है कि पिछले वर्ष भारतीयों को रोजमर्रा के संवादों में खुशी मिली। टीम ने सितंबर से नवंबर, 2019 तक भारत के 22 शहरों में 8,50,000 ट्वीट्स का विश्लेषण किया।एडवेंचर व ट्रैवेल ह्यूमर और डूईंग गुड डीड्सष (अच्छे कार्य करने की) थीम वाले टॉप-3 शहरों में मोहाली शामिल है ।खुशी पैदा करने वाली जिन अन्य थीमों में लुधियाना के लोगों ने रुचि दिखाई व योगदान दिया, वे थे अचीवमेंट और रोमांसकन्वर्सेशन रिप्ले के साथ ट्विटर 2019 के उत्साह से भरे संवादों को फिर से पेश कर रहा है ताकि लोग जिंदगी की छोटी-छोटी खुशियों को दोबारा जी सकें।इस अध्ययन के मुताबिक ट्विटर पर दस सर्वाधिक चर्चित थीमों में शामिल हैं. पशु, उत्सव, सेलिब्रिटीज़ से जुड़े विषय, अच्छे कार्य, परिवार, भोजन, हास्य, घर की यादए रोमांस और खेलों से जुड़े विषय ;अल्फाबेटिकल क्रम में सूचीबद्धद्ध। ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी ने कहा, ट्विटर एक आधुनिक सार्वजनिक मंच है जहाँ तरह-तरह की आवाज़ें उन विषयों पर अपनी रुचि के विचारों पर चर्चा करती हैं। पिछले साल लोग जीवन से जुड़ी विभिन्न खुशियों को जी रहे थे। कन्वर्सेशन रिप्ले के जरिये हमारा उद्देश्य है कि हम भारत के विभिन्न हिस्सों से खुशियों से भरे अतीत के लम्हों की झलक फिर से दिखा सकें। इस झलक को साझा करना भारतीयों को खुशी का क्षण देने और उन्हें याद दिलाने का हमारा तरीका है कि छोटी- छोटी खुशियां बड़ा संतोष देने वाली होती हैं।2019 में ट्विटर पर एडवेंचर और ट्रैवल संबंधी संवादों की मात्रा के मामले में मोहाली दूसरी पायदान पर रहा।ट्विटर पर ह्यूमर बिल्कुल स्पष्ट और बेबाक हुआ करता है। 2019 में ट्विटर पर अपने ह्यूमर से भरे संवादों के लिए मोहाली दूसरे पायदान पर रहा। वहीं, लुधियाना इस मामले में अव्वल रहा। इससे पंजाब के लोगों में ह्यूमर के स्तर को लेकर कोई संदेह नहीं रह जाता। अच्छे कार्य करना (डूईंग गुड डीड्सद्ध)जितनी खुशियां कोई देता है, उतना ही वह खुद के लिए भी अनुभव करता है। दयालुता और मानवीय कार्यों थीम पर संवाद करते हुए 2019 में ट्विटर पर लोगों ने काफी आनंद लिया। इस मामले में ट्वीट करने में टह्वॉप-3 शहरों में मोहाली शामिल है। रोमांस प्यार की एक भाषा होती है, जो आपको खुशियों से भर देती हैट्विटर पर हम लोगों को रोमांटिक प्रेम के क्षणों को मनाते हुए देखते हैं। इनमें जोड़ों की मुस्कुराती, हंसती, गले लगती और छुट्टी के दिनों में एक-दूसरे के साथ पोज़ देती आकर्षक तस्वीरें शामिल होती हैं। हाथों में हाथ वाली क्रॉप्ड तस्वीर भी दिखती है। ये तस्वीरें अमूमन स्टीकर्स और टेक्स्ट के साथ होती हैं, जो इन्हें ज्यादा आकर्षक और दिलचस्प बनाती हैं। यह अध्ययन बताता है कि ट्विटर पर रोमांस के मामले में मोहाली टह्वॉप-5 शहरों में शामिल है।इसी प्रकार, अपनी व्यक्तिगत उपलब्धियों को साझा करने और अपनी कामयाबी को दूसरों के साथ साझा करने में मोहाली उन टह्वॉप-5 शहरों में शामिल है, जो इस थीम में योगदान देते हैं।एर्नाकुलम, हैदराबाद और चेन्नई जैसे दक्षिणी शहरों में सर्वाधिक संवाद खेल, भोजन, जश्न, सेलिब्रटी से जुड़े विषयों व हंसी-मजाक पर हुए। जबकि लुधियाना, रोमांस के मामले में संवाद करने में अव्वल रहा और रायपुर में सर्वाधिक संवाद पशुओं पर हुए। भुवनेश्वर में सबसे ज्यादा संवाद परिवार और अच्छे कार्यों को लेकर हुए। जबकि मुंबई में सर्वाधिक संवाद पुरानी यादों से जुड़े थे।
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020