Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

‘युवा हल्ला बोल’ ने JEE/NEET छात्रों के लिए जारी किया हेल्पलाइन

0
327

परेशानी में फसे छात्रों की आवाज बनेगा ‘युवा हल्ला बोल’

कोरोना काल में मदद के लिए 9810408888 पर बताएं: ‘युवा हल्ला बोल’

एडमिट कार्ड मिलने के बावजूद किसी भी कारण से JEE/NEET परीक्षा देने में
असमर्थ छात्र भी करें संपर्क

एक तरफ कोरोना जैसी वैश्विक आपदा ने भारत मे विकराल रूप ले लिया है तो
दूसरी तरफ सरकार संक्रमण के खतरे के बीच छात्रों की परीक्षाएं करवा रही है।
इस संकट के समय में केंद्र सरकार और कोर्ट ने JEE और NEET परीक्षाओं के
आयोजन को हरी झंडी दे दी है। ऐसे में युवाओं के मुद्दों को मजबूती से उठाने
वाले संगठन ‘युवा हल्ला बोल’ ने छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर चलाया है।

‘युवा हल्ला बोल’ के इस कैंपेन के इंचार्ज अमरेंद्र ने बताया कि इसी सप्ताह
से शुरू होने जा रहे तमाम परीक्षाओं के छात्रों को यदि किसी प्रकार की
दिक्कत है तो वो हमारे हेल्पलाइन नंबर 9810408888 पर संपर्क करके बताएं, हम
उन छात्रों की मदद करेंगे और उनकी आवाज प्रशासन तक पहुचायेंगे।

अमन ने बताया कि मुख्यतः छात्रों की तीन समस्याओं पर हम मदद पहुँचाने की
कोशिश करेंगे। पहला यदि किसी अभ्यर्थी को घर से एग्जाम सेंटर वाले शहर जाने
में दिक्कत है। दूसरा यदि किसी को एग्जाम सेंटर वाले शहर में रुकने पर
होटल, लॉज वाले अधिक चार्ज कर रहे हैं। तीसरा यदि छात्र किसी कारण से
JEE/NEET की परीक्षा देने में असमर्थ हैं।

‘युवा हल्ला बोल’ ने उन लोगों से भी जुड़ने की अपील की है जो परीक्षा देने
जा रहे छात्रों की मदद करना चाहते हैं। ऐसे लोग उन छात्रों के रहने और
परीक्षा केंद्र तक पहुँचाने में मददगार होंगे। साथ ही संगठन ने अपील किया
है कि यदि कोई छात्र एडमिट कार्ड मिलने के बाद भी किसी कारण से परीक्षा न
दे पा रहे हों तो ‘युवा हल्ला बोल’ को संपर्क करें।