हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि भर्ती रद्द होने से आज 1983 पीटीआई शिक्षक अपनी रोजी रोटी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, लेकिन इस सरकार द्वारा उनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है। इन शिक्षकों को 10 वर्ष का अनुभव भी है। कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती से पीटीआई शिक्षकों के साथ खड़ी है और जहां भी इन शिक्षकों के लिए आवाज उठानी होगी, कांग्रेस पार्टी उठाएगी।
कुमारी सैलजा ने कहा कि इस सरकार की नाकामियों से प्राइवेट सेक्टर की नौकरियां खत्म हो चुकी हैं। प्राइवेट सेक्टर में वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों की नौकरियां भी जा रही हैं। हरियाणा प्रदेश की बेरोजगारी दर पूरे देश में सर्वाधिक हो चुकी है। वहीं सरकारी नौकरियां यह सरकार देना नहीं चाहती। नए रोजगार देने तो दूर की बात हैं, सरकारी नौकरी की पुरानी भर्तियों को ही लटकाया जा रहा है या खत्म किया जा रहा है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि साजिश रचकर सरकारी कर्मियों की रोजी रोटी छीनी जा रही है। पीटीआई शिक्षक भर्ती रद्द होना सरकार की इसी साजिश का हिस्सा है। उन्होंने पीटीआई शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस पार्टी संकट की इस घड़ी में उनके साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। उन्होंने खुद प्रदेशभर में चल रहे पीटीआई शिक्षको के धरनों पर जाकर उन्हें अपना समर्थन दिया है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पीटीआई शिक्षकों के लिए कानून सम्मत तरीके से रास्ता निकाला जाएगा।