फर्जी कागजात से किया प्रापर्टी कब्जाने का प्रयास: विकास गुप्ता
चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। मनीमाजरा के निवासी और पूर्व बीजेपी पार्षद देसराज गुप्ता के बेटे विकास गुप्ता ने जीरकपुर के दो लोगों पर उनकी घरेलू कामर्शियल प्रापर्टी से छेड़छाड़, उसको कब्जाने की कोशिश और उनके ऊपर हमला और प्रापर्टी में बने स्टोर से करीब चार लाख रुपये का डीजे का सामान चोरी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले की शिकायत पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता को अगस्त 13 को दे दी है। इस मामले की शिकायत को डीजीपी पंजाब द्वारा एसएसपी मोहाली को मार्क कर दिया गया है। विकास गुप्ता ने अरोप लगाया है कि डीजीपी द्वारा मार्क शिकायत के बावजूद न तो जीरकपुर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है न ही कथित आरोपियों से कोई पड़ताल कर रही है।मनीमाजरा के रहने वाले विकास गुप्ता ने आरोप लगाया है कि कलगीधर मार्केट में उनकी कामर्शियल प्रापर्टी है। यह प्रापर्टी उन्होंने वर्ष 1998 में खरीदी और 2003 में अपनी चाची रेखा गुप्ता के नाम पर ट्रांसफर कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि लाकडाउन के बाद जब वह जीरकपुर में अपनी प्रापर्टी को देखने आए तो वहां बिजली का एक मीटर लगा हुआ था। यह मीटर उन्होंने नहीं लगवाया था। इस मामले को लेकर वह बिजली बोर्ड के एक्सईएन जीरकपुर के पास गए और उनको शिकायत दी। इस मामले में जीरकपुर के एक्सईएन ने तुरंत ही शिकायत को एसडीओ कामर्शियल निशांत बंसल को देकर एक्शन लेने का आदेश दिया।विकास गुप्ता ने बताया कि यह मीटर 14 अगस्त को हटा दिया गया। इस मामले में जब बिजली विभाग से पूछा गया तो बताया गया कि यह घरेलू कनेक्शन है और उसको फर्द के आधार पर लगा दिया गया। यह मीटर अरुण मलिक के नाम पर था। जिसका आधार कार्ड भी यहां लगाया गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में उनको अंदेशा है कि इस प्रापर्टी की नकली रजिस्ट्री बनवाई गई और उसमें राम कुमार द्वारा यह प्रापर्टी अरुण मलिक को बेची दिखाई गई है। इसके बाद उन्होंने इस मामले की शिकायत एक अगस्त को एसएसपी मोहाली को शिकायत दी और चौकी इंचार्ज बलटाना को सौंप दी थी।विकास गुप्ता ने बताया कि जैसे ही मीटर हटवाने की शिकायत दी गई तो उनके ऊपर 5 अगस्त को रात दस बजे कलगीधर मार्केट में ही हमला कर दिया गया। इस मौके पर उनके साथ उनके दोस्त राजेश नागर भी थे। विकास गुप्ता ने बताया कि पांच अगस्त की रात को उनके गोदाम से चोरी भी की गई। जिसकी सीसीटीवी फुटेज उनके पास है। इस सीसीटीवी फुटेज को पुलिस को सौंप दिया गया है। विकास गुप्ता ने बताया कि इस मामले में उन्होंने तुरंत ही प्रापर्टी पर बाउंड्री वाल बनाकर वहां लाक लगा दिया है।विकास गुप्ता ने कहा कि उन्होंने इस मामले में पुलिस से कई बार पूछा कि आखिकार कार्यवाई क्यों नहीं की जा रही है। जिसका जवाब पुलिस वालों ने यह कहकर दे दिया कि यहां इंचार्ज नए आ गए हैं। इस मामले में विकास गुप्ता ने 18 अगस्त को अपनी शिकायत एकबार फिर से बलटाना थाने के एसएचओ कुलवंत सिंह को सौंप दी। जिसके ऊपर उनको आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द कार्यवाई की जाएगी। विकास गुप्ता ने कहा कि बिजली विभाग के उन अधिकारियों पर भी कार्यवाई की जाए जिन्होंने फर्द के आधार पर कामर्शियल प्रापर्टी पर कब्जाकरने और गैरकानूनी ढंग से मीटर लगावाया है।
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020