राममंदिर भूमिपूजन के दिन अपनी
श्रद्धा जताने का उपाय ; बनाऐ मास्क
कहते है राम के नाम मे बडी ताकत होती है रामायण काल मे श्रीराम नाम लिखे पत्थर समुंद्र मे तैरने ओर वानर सेना के लंका पहुंचने का प्रसंग है वही 5 अगस्त को अयोध्या मे श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन होने जा रहा है भगवान श्रीराम को करीब 500 साल के इंतजार के बाद अपना स्थाई घर मिलने जा रहा है झाबुआ जिले के कुछ राम भक्त अयोध्या जाना चाहते थे मगर कोरोना कालखंड उन्हे रोक रहा था लेकिन थादंला रहकर ही राम भक्त युवाओं ने कोरोना बचाव के मास्क के जरिऐ ही भगवान राम के मंदिर के भूमिपूजन अवसर पर अपनी खुशी जताने का माध्यम तलाश लिया .. युवाओं ने जन सहयोग से करीब 2000 मास्क छपवाये है जो 5 अगस्त को पूरे दिन युवा पहने रहेंगे ..इन मास्क पर सफेद रंग के कपडे मे एक ओर भगवान श्रीराम की तस्वीर है तो दूसरी ओर श्रीराम लिखा हुआ है .. इसे छापने ओर बनाने वाले कल्पना स्टुडियो के मालिक रितेश गुप्ता को भी बधाई कि वह श्रीराम मास्क मे मुनाफा नही ले रहे है मूल कीमत पर सुंदर मास्क बनाकर दे रहे है आपको भी यह मास्क चाहिऐ तो आप रितेश गुप्ता जी से उनके मोबाइल नंबर – 7697847555 पर संपर्क कर सकते है ।
जयश्रीराम