भारत में 20 करोड़ वयस्क हाई ब्लड प्रेशर से ग्रसित , 10 करोड़ को तो जानकारी भी नही की उनका बी पी हाई रहता है
पिछले 20 -25 सालों से बदलते सिडेंटरी लाइफस्टाइल की वजह से अमूमन ब्लड प्रेशर हाई रहने लग गया है इतना ज्यादा है कि 8 में से हर एक व्यस्क ब्लड प्रेशर का शिकार है ,खासकर चंडीगढ़ में हर पांच में से एक व्यक्ति हाई ब्लड प्रेशर का शिकार है चूंकि ब्लड प्रेशर के अधिकतर कोई सिम्टम्स नहीं होते व 90% ब्लड प्रेशर प्राइमरी या एसेंशियल हाइपरटेंशन होता है जिसका कारण मानसिक तनाव या हमारी इनएक्टिव लाइफ़स्टाइल या अल्कोहल , तंबाकू व गलत खान पान जैसे कि मीट , जंक या डिब्बाबंद खाना इसलिए कई बार तो इसका पता तब लगता है जब स्ट्रोक हो जाता है या हार्टअटैक हो जाता है या किडनी व आंखों पर इसका बुरा असर आ जाता है तो इन सब वाइटल ऑर्गन्स को बचाने के लिए 30 साल की उम्र से हम साल में दो बार अपना ब्लड प्रेशर चेक करना शुरू कर लें तो इससे हम बच सकते हैं यह सारी जानकारी लाइव सेशन के दौरान चंडीगढ़ के जाने-माने लाइफस्टाइल व होम्योपैथी के डॉक्टर एच के खरबंदा ने गृह लक्ष्मी के पेज पर रविवार शाम को लाइव होकर लगभग 15000 महिलाओं को इसकी जानकारी दी पूरे भारतवर्ष से जुड़ी हुई महिलाओं ने अपने अपने सवालों के जवाब डॉक्टर ने ऑनलाइन ही देकर उनकी समस्या का हल किया , गौरतलब है कि डॉ खरबंदा हर रविवार सवास्थ्य सम्बन्धी लाइव सेशन में हजारों महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याओं का हल करते हैं।