Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

ऑडी इंडियानेनई ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक के लिए बुकिंग शुरु की

0
72

चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। जर्मनलक्जऱी कारविनिर्माता ऑडीने आजनई ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक की बुकिंग शुरु करने की घोषणा की।सेकिंड जैनरेशन ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक का प्रदर्शन औरक्षमतापहलेसेबेहतरहै। इस परफॉरमेंस मॉडल की डिलिवरी अगस्त 2020 सेशुरु होगी। चौड़ीबॉडी औरपांच सीटों वाली इस कार को 10 लाख रुपए की आरंभिक बुकिंग राशि के साथबुक कियाजा सकताहै।नई ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक की विशेषताएं हैं- ऐक्सक्लुसिविटी, कस्टमाइज़ेशन औरपर्सनलाइज़ेशन। इच्छुक ग्राहक चाहें तो आराम सेघरबैठे ऑनलाइन  ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक को बुक कर सकतेहैं याफिर अपनीनज़दीकी ऑडी इंडियाडीलरशिप पर जा कर भीबुकिंग कर सकतेहैं।देश भर में फैला ऑडी इंडियानेटवर्क ग्राहकों की इच्छानुसार कस्टमाइज़ेशन औरपर्सनलाइज़ेशन करने में पूरीतरहसक्षम है।इस घोषणा पर ऑडी इंडिया के प्रमुख श्रीबलबीरसिंहढिल्लों ने कहा, ’’हम आजसेभारत में बहुप्रतीक्षित ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक की बुकिंग आरंभ कर रहेहैं।यहसेकिंड जैनरेशन कार अपने मूलपूर्ववर्ती मॉडल के आधार पर बनीहैजो इस परफॉरमेंस कार के  भारतीय खरीददारों के बीच बहुतपसंद की गई है। ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक के भीतर 4.0 लीटरट्विन-टर्बोपैट्रोल इंजन धडक़ताहैजो 600 हॉर्सपावरदेताहै औरजिसके बल पर यह कार महज़ 3.6 सैकिंड में 0 से 100 किलोमीटरप्रतिघंटा की गति पकड़ लेतीहै। अपने ग्राहकों को नई ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक का अनुभवदिलाने के लिए हम बेताब हैं।