चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। जोशी फाऊंडेशन ने बापूधाम कालोनी के कंटोनमेंट एरिया में रह रहे लोगों को तंदरूस्त रखने के लिए 15000 एप्पल जूस की बोतलें आज एस.डी.एम. (ईस्ट) सुधाशंू गौतम को सौंपी। इस संबंधी जानकारी देते हुए जोशी फाऊंडेशन के चेयरमैन विनीत जोशी ने बताया कि यह बोतलें कोका कोला कंपनी के फ्रेंचाइजी कंधारी बेवरेज के सहयोग से चंडीगढ़ प्रशासन को सौंपी गई हैं, ताकि कोरोना से प्रभावित रहे लोगों को यह जूस पहुंचाया जा सके।उन्होंने बताया कि कोरोना संकट के कारण प्रभावित रहे लोगों की सुविधा के लिए लॉकडाऊन-1 व 2 दौरान जोशी फाऊंडेशन द्वारा 32 दिनों में 1 लाख 7 हजार 400 फूड पैकेट चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा बांटे गए। इसके अलावा कोरोना महामारी के शुरूआत में माहिर डाक्टरों की राऊंड टेबल कान्फ्रेंस भी करवाई गई थी।इस अवसर पर एस.डी.एम. सुधांशू गौतम ने जोशी फाऊंडेशन के प्रयत्नों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना से प्रभावित लोगों के लिए यह एक अच्छा कार्य है, जिससे उनको कुछ शारीरिक तंदरूस्ती मिलेगी।इस अवसर पर अन्यों के अलावा जोशी फाऊंडेशन के अध्यक्ष सौरभ जोशी तथा हार्ट फाऊंडेशन के चेयरमैन तथा दिल की बीमारी के प्रसिद्ध डाक्टर एच.के. बाली विशेष तौर पर मौजूद थे।