- लीज रसीदें जारी करने के लिए मांगी थी रिश्वत
दैनिक भास्कर
Jun 10, 2020, 08:22 AM IST
मानसा. विजिलेंस ने वक्फ बोर्ड के दफ्तर में तैनात क्लर्क जावेद इकबाल को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट किया है। लीज डीड संबंधित रसीदें जारी करने के लिए आरोपी ने पीड़ित व्यक्ति से उक्त रिश्वत मांगी थी।
एसएसपी विजिलेंस बठिंडा परमजीत सिंह विर्क ने बताया कि जगदीश सिंह निवासी कुलाना ने बताया कि गांव में वक्फ बोर्ड की मलकियत वाली करीब 8 कनाल जमीन साल 1994 से लेकर 2020 तक पटे पर ली गई थी। जिसकी लीज 31 मार्च को खत्म हो गई थी और जमीन दोबारा लीज पर लेने के लिए अप्लाई किया था।
वक्फ बोर्ड ने यह जमीन उसे लीज पर दे दी थी। शिकायतकर्ता ने उसमें से 1 कनाल 5 मरले जमीन को कमर्शियल लीज पर अपने नाम करवा ली। इसके एवज में जावेद इकबाल ने 47 हजार ले लिए थे।
शिकायतकर्ता की ओर से 1.16 लाख और भरनी थी। क्लर्क उससे 50 हजार रिश्वत मांग रहा था। लेकिन 20 हजार रिश्वत लेकर लीज डीड संबंधित रसीदें जारी करने के लिए राजी हो गया। इसके बाद शिकायकर्ता जब क्लर्क को पैसे दिए तभी विजिलेंस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।