- आइलेट्स और इमीग्रेशन एसोसिएशन के वफद ने डीसी को साैंपा ज्ञापन
दैनिक भास्कर
May 22, 2020, 08:45 AM IST
बरनाला. कोविड-19 के चलते देशभर में कर्फ्यू के कारण सभी एजुकेशनल संस्थान बंद कर दिए गए थे। आइलेट्स और इमीग्रेशन एसोसिएशन बरनाला की तरफ से डिप्टी कमिश्नर को सेंटराें को खोलने के लिए मांग पत्र दिया गया। शिव सिंगला ने बताया 1 जून से पीटीई के टेस्ट शुरू होने जा रहे हैं और उसकी डेट शीट अनाउंस हो चुकी है। इसलिए आइलेट्स एसोसिएशन की तरफ से सेंटरों को खोलने की परमिशन मांगी गई है और साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया है कि वह अपने सेंटराें में कोविड-19 के नियमों की पूरी तरह से पालन करेंगे।
आइलेट्स सेंटरों की तरफ से सैनिटाइजर मास्क और सोशल डिस्टेंस का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया जिले में इमीग्रेशन और आइलेट्स से 55 सेंटर चल रहे हैं, जिसमें तकरीबन 1500 से अधिक कर्मचारी नौकरी करते हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्दी से जल्दी आइलेट्स और इमीग्रेशन सेंटरों को खोलने की परमिशन दी जाए। इस मौके पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन मक्खन शर्मा, कुलविंदर सिंह, शिव सिंगला, निपुण कौशल, रमन अरोड़ा, हनी सिंह,जगतार सिंह उपस्थित हुए।