- भारतीय टीम को इस साल नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेलना है
- कोरोनावायरस के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एक टेस्ट ज्यादा खेलना चाहता है
दैनिक भास्कर
May 15, 2020, 09:13 AM IST
कोरोनावायरस के कारण 2 महीने से कोई क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं हुआ है। इस कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) समेत अन्य बोर्ड की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के पास कर्मचारियों को वेतन देने के पैसे तक नहीं हैं। ऐसे में वह भारत के साथ साल के आखिर में होने वाली टेस्ट सीरीज को एक ही मैदान पर कराने की तैयारी कर रहा है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने इसके लिए एडिलेड को सही जगह बताया है।
भारतीय टीम को इस साल नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेलना है। आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सीए के सीईओ केविन रॉबर्ट्स ने भारत के सामने एक टेस्ट ज्यादा खेलने का प्रस्ताव रखा है। यह सभी मैच बगैर दर्शकों के होना संभव हैं।
भारत के साथ सीरीज से बड़ी कमाई होगी
रॉबर्ट्स ने कहा, ‘‘दिसंबर-जनवरी में भारत की मेजबानी के लिए सभी विकल्पों पर चर्चा की जा रही है। इस सीरीज से सीए को बड़ी कमाई होगी। हमारे सामने एक विकल्प यह भी है कि सीरीज के सभी मैच एक ही जगह पर बगैर दर्शकों के कराए जाएं। यह सीरीज आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेली जाएगी। चैम्पियनशिप की अंक तालिका में भारतीय टीम पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। टॉप-2 टीमें जून 2021 में लॉर्ड्स मैदान पर चैम्पियनशिप का फाइनल खेलेंगी।’’
‘खिलाड़ियों को नए होटल में ठहराएं’
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा, ‘‘एक मैदान पर कई टेस्ट कराने की संभावना हो सकती है। यह आखिरी विकल्प होगा। एडिलेड ओवल इसके लिए सबसे सही जगह साबित हो सकता है। यहां खिलाड़ियों को मैदान के नए होटल में ठहराया जा सकता है।’’