दैनिक भास्कर
May 09, 2020, 09:21 AM IST
फिरोजपुर. आरोप- 1200 मजदूर परिवारों वाले गांव में विधायक ने सिर्फ चहेते 200 घरों में दिया राशन
पंजाब खेत मजदूर यूनियन की अध्यक्षता में गांव भागसर के मजदूरों ने कर्फ्यू में सरकार द्वारा मजदूरों को डिपुओं में बांटे जाने वाले राशन का वितरण न करने के विराेध पंजाब के कैप्टन सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस माैके पर जिला महासचिव तरसेम सिंह खूंडेहलाल, इकाई प्रधान अमरीक सिंह व डाॅ. हरभिंदर सिंह भागसर ने कहा कि करोना महामारी कि कारण सरकार द्वारा कर्फ्यू लगाकर लोगों के रोजगार के सभी धंधे बंद कर दिए गए हैं, परंतु 40 दिन बीतने के बाद भी सरकार द्वारा मजदूरों को राशन तक भी नहीं दिया जा रहा। 1200 मजदूर परिवारों वाले गांव में हलके के विधायक द्वारा पंचायत के माध्यम से सिर्फ 200 घरों को राशन दिया गया, वह भी जरूरतमंदों को देने की जगह सियासी आधार पर अपने पक्के वोटरों को ही बांटा गया।