- राज्य में 7 मई से ठेके खोलने और होम डिलीवरी को मंजूरी
- प्रशासन उपलब्ध कराएगा शराब ठेकों के नंबर, ठेकों के बाहर भी होंगे डिस्प्ले
- डिलीवरी सिर्फ अंग्रेजी शराब की होगी, एमआरपी से अधिक पैसे नहीं ले सकेंगे
दैनिक भास्कर
May 07, 2020, 08:04 AM IST
चंडीगढ़. कोरोना काल के बीच शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर। बढ़ते राजस्व घाटे और बढ़ती डिमांड के चलते सरकार ने पंजाब में ठेके खोलने के साथ शराब की होम डिलीवरी की भी मंजूरी दी है। 7 मई से शराब ठेके खोलने की परमिशन दी गई है। विभिन्न जिलों में शराब ठेके खाेलने का समय जिले के डीसी तय करेंगे। शराब की होम डिलीवरी भी होगी, लोग प्रशासन द्वारा दिए गए ठेकदारों के नंबरों पर फोन करके शराब घर मंगवा सकेंगे। एक पते पर 2 लीटर से ज्यादा शराब डिलीवर नहीं की जाएगी।
लॉकडाउन तक रहेगी होम डिलीवरी की व्यवस्था
सरकार ने तय किया है कि होम डिलीवरी की यह व्यवस्था कर्फ्यू व लॉकडाउन तक बनी रहेगी। कोई भी ठेकेदार एमआरपी से अधिक पर शराब नहीं बेच सकेगा। कोई भी व्यक्ति एक दिन में 2 लीटर से अधिक शराब नहीं मंगा सकता। यह सरकार ने तय कर दिया है। हालांकि, अभी यह तय नहीं किया है कि ठेकेदार के कारिंदे कितनी सप्लाई एक साथ लेकर जा सकेंगे। वहीं, सरकार के इस फैसले का कई ठेकेदारों ने विरोध किया है। इस कारण कई जगह ठेके नहीं खुलेंगे।
ऐसे जानें, क्या है डिलीवरी की पूरी डिटेल
- 5 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे
सभी जिलों में प्रशासन द्वारा ठेकों के नंबर उपलब्ध कराए जाएंगे, जिस पर ऑर्डर कर सकेंगे। ये नंबर सभी ठेकों के बाहर भी लिखे जाएंगे। ठेके के बाहर एक समय में 5 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं हो सकेंगे।
- दो कर्मचारी करेंगे डिलीवरी
हर ठेकेदार के दो कर्मचारियों को शराब की डिलीवरी करने की छूट होगी। इसके लिए उनका एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग द्वारा कर्फ्यू पास व आईकार्ड जारी किए जाएंगे ।
- ठेकेदारों को रखना होगा रिकॉर्ड
सभी ठेकेदारों को डिलीवर की शराब का रिकॉर्ड रखना होगा, अगर गड़बड़ी पाई गई तो उक्त ठेकेदार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- देसी की होम डिलीवरी नहीं
होम डिलीवरी केवल अंग्रेजी शराब की होगी। देसी शराब की होम डिलीवरी नहीं हो सकेगी। देसी शराब तभी मिलेगी जब ठेके खुले रहेंगे।
- फ्लाइंग स्क्वाड रखेगा नजर
एक्साइज विभाग ने हाेम डिलीवरी पर नजर रखने के लिए फ्लाइंग स्क्वाड बनाई है। जो नियमों के विरुद्ध काम करेगा, उसका लाइसेंस रद्द होगा।
ठेकेदारों का विरोध
शराब ठेकेदार सरकार के इस फैसले से नाराज हैं। उनका कहना है कि यह फैसला हम पर थोप जा रहा है। पिछले 40 दिनों से जो ठेके बंद पड़े हैं, उसके नुकसान की भरपाई की जाए। सरकार के इस निर्णय से हमारे नुकसान की भरपाई नहीं होगी। सवाल यह खड़ा हो गया है कि यह फैसला लागू होगा या नहीं। होम डिलीवरी से तस्करी हरहाल में होगी।
मंत्री हुए खफा
सरकार के इस निर्णय ने कुछ मंत्री खफा हैं। कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा पहले ही विरोध जता चुके हैं। उनका मानना है कि इससे तस्करी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इसलिए हम 8 मई को होने वाली मीटिंग में अपनी बात सीएम कैप्टन अमरिदंर सिंह के समक्ष रखेंगे और फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह करेंगे।
विपक्ष भी नाराज
पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया ने शराब ठेके खोलने और होम डिलीवरी पर कहा कि सरकार काे पहले लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए सोचना चाहिए। बहुत से एेसे लोग हैं तो अपने लिए रोज के लिए खाना नहीं जुटा पा रहे हैं और सरकार है कि शराब की होम डिलीवरी पर उतर आई है। सरकार को इस पर पुन: विचाार करना चाहिए।
अब सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी दुकानें
पंजाब सरकार ने दुकानें खोलने का समय 4 घंटे बढ़ा दिया है। सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक दुकानें खोल सकेंगे। अभी सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक था। बैंकों की पब्लिक डीलिंग का समय सुबह 9 से 1 बजे तक रहेगा। हालांकि, डीसी अपने जिले के हालात देखकर दुकानें खोलने का समय तय करेंगे।
रोज 17 करोड़ का नुकसान
21 मार्च से हुए लॉकडाउन के बाद से शराब की बिक्री बंद है। चूंकि शराब से सरकार को रोज 17 करोड़ का नुकसान हो रहा है। शराब ठेके बंद होने से अब तक कुल 525 करोड़ के राजस्व का नुकसान हो चुका है।