- कोरोनावायरस के कारण 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को बीसीसीआई ने 15 अप्रैल तक के लिए टाला था
- देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली आईपीएल को भूलने की सलाह दे चुके
दैनिक भास्कर
Apr 14, 2020, 09:08 AM IST
नई दिल्ली. बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने इंडिनय प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लेकर कहा है कि बोर्ड अभी सरकार के लॉकडाउन पर फैसले का इंतजार कर रहा है। कोरोनावायरस के कारण देश में लगा लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। जबकि 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया था। वहीं, आईपीएल को अक्टूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप की जगह कराए जाने के सवाल पर धूमल ने कहा, ‘अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।’
धूमल ने कहा, ‘‘अभी हमें नहीं पता कि लॉकडाउन कब खत्म होगा। सरकार की ओर से फैसला आने के बाद समीक्षा करके कोई निर्णय लिया जा सकता है। अभी कोई कयास लगाना जल्दबाजी होगी।’ उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी लगातार संपर्क में हैं, लेकिन सोमवार को कोई कॉन्फ्रेंस कॉल नहीं हुई। दरअसल, केंद्र के फैसले से पहले ही मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, ओड़िशा, पंजाब और तमिलनाडु सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।
‘इस बार आईपीएल को भूल जाएं’
बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने रविवार को कहा था, ‘‘हम परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल की स्थिति में कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है। अब कोई तरीका नहीं बचा है। एयरपोर्ट बंद है, लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। सभी ऑफिस बंद हैं। कोई कहीं आ या जा नहीं सकता। यह स्थिति आधी मई तक रहने की संभावना है। ऐसी स्थिति में खिलाड़ियों को कहां से लाएंगे और उन्हें यात्रा कैसे कराएंगे। कॉमन सेंस है कि यह स्थिति दुनियाभर में किसी भी खेल के अनुसार नहीं है। आईपीएल को भूलें।’’
‘46 साल के जीवन में ऐसा अनुभव कभी नहीं किया’
गांगुली ने कहा था, ‘‘इस समय स्थिति काफी भयानक है। मैंने ऐसा अनुभव अपने 46 साल के जीवन में कभी नहीं किया है। पूरी दुनिया ने भी कभी ऐसे हालात नहीं देखे होंगे। मुझे लगता है कि कोई भी ऐसा अनुभव दोबारा नहीं करना चाहेगा। पूरी दुनिया लोग सिर्फ यही सोच रही हैं कि अगले दो हफ्ते कितने लोग और मरेंगे। यह भयावह है।’’
आईपीएल रद्द करने से 3 हजार करोड़ का नुकसान
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया था, ‘‘आईपीएल को तत्काल प्रभाव से आईपीएल को रद्द भी नहीं किया जा सकता है। इसके अनिश्चितकाल के लिए टलने की पूरी संभावना है। यदि आईपीएल रद्द होता है, तो करीब 3 हजार करोड़ रुपए का नुकसान होगा।’’