Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

डिस्प्ले रेजोल्यूशन क्या है और ये कितने टाइप का होता है?

0
687

दैनिक भास्कर

Mar 29, 2020, 07:56 PM IST

टेक्नोलॉजी और गैजेट्स से जुड़े ऐसे कई शब्द हैं, जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती। इनमें ज्यादातर शब्द तो हमारे द्वारा डेली इस्तेमाल किए जाने वाले स्मार्टफोन से जुड़े होते हैं। ऐसे में हम टेक गाइड की मदद से आपको इन शब्दों के मतलब समझा रहे हैं।

रेजोल्यूशन : स्क्रीन की डिस्प्ले क्वालिटी (स्क्रीन क्वालिटी) या कैमरा की फोटो क्वालिटी आम तौर पर रेजोल्यूशन पर निर्भर करती है। जितना ज्यादा रेजोल्यूशन होगा, डिस्प्ले क्वालिटी उतनी ही बेहतर होगी। जैसे, HVGA (480×320), VGA (640×480), FWVGA (854×480), qHD (960×540 पिक्सल) जैसे रेजोल्यूशन वाले स्मार्टफोन का डिस्प्ले कमजोर होता है। 720*1280 पिक्सल (HD) के रेजोल्यूशन वाले स्मार्टफोन्स का डिस्प्ले बेहतर होता है। फुल एचडी (1920*1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन) वाला फोन की डिस्प्ले क्वालिटी ज्यादा बेहतर होती है।

डिस्प्ले रेजोल्यूशन के टाइप
VGA (Video Graphics Array) – 640*480 पिक्स्ल
SVGA (Super Video Graphics Array) – 800*600 पिक्स्ल
QVGA (Quarter Video Graphics Array) – 320*240 पिक्स्ल
WQVGA (Wide QVGA) – XXX*240 पिक्स्ल
HVGA (Half VGA) – 480*320 पिक्स्ल
WVGA (Wide VGA) – XXX*480 पिक्स्ल
FWVGA (Full Wide Video Graphics Array) – 854*480 पिक्स्ल
Quarter HD or qHD – 960*540 पिक्स्ल
XGA (Extended Graphics Array) – 1024*768 पिक्स्ल
SXGA (Super Extended Graphics Array) – 1080*1024 पिक्स्ल
WXGA (Wide Extended Graphics Array) – 1366*768 पिक्स्ल
HD (High Definition) – 1360*768 पिक्स्ल
HD+ (High Definition) – 1600*900 पिक्स्ल
Full HD (High Definition) – 1920*1080 पिक्स्ल
Hd ready (720*1280 पिक्स्ल)
Quad HD (1440*2560 पिक्स्ल)
Ultra HD 4K (3840*2160 पिक्स्ल)