- टोक्यो ओलिंपिक इसी साल 24 जुलाई से होना था, जिसे कोरोनावायरस के कारण एक साल टाल दिया
- जापान ने ओलिंपिक के लिए अब तक 74 हजार करोड़ रुपए खर्च किए, 11000 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल होंगे
दैनिक भास्कर
Mar 30, 2020, 08:14 AM IST
खेल डेस्क. टोक्यो ओलिंपिक अगले साल 23 जुलाई से शुरू हो सकता है। इस साल 24 जुलाई से शुरू होने वाले गेम्स को कोरोनावायरस के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने गेम्स को बसंत के मौसम में कराने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं अगले हफ्ते के अंत तक कुछ कह सकूंगा। हालांकि उन्होंने गेम्स की तारीख को पहले की तरह बरकरार रखने का इशारा किया। ऐसे में ओलिंपिक गेम्स 24 जुलाई से 9 अगस्त तक हो सकते हैं। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी सभी पक्षों से बातचीत कर रही है। उम्मीद है कि अगले तीन हफ्ते में नई तारीख घोषित कर दी जाएगी।
मैराथन और रेस वाक फिर टोक्यो में हो सकती है
मैराथन और रेस वॉक के इवेंट टोक्यो में हो सकते हैं। यहां के लोग चाहते हैं कि इवेंट यहीं हों। पिछले साल ओलिंपिक कमेटी ने एथलीट को गर्मी से बचाने के लिए इवेंट को सापोरो में कराने का फैसला किया था। गेम्स पर अब तक जापान ने 74 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। आयोजन टलने से 20 हजार करोड़ अतिरिक्त खर्च होंगे। ओलिंपिक में 11000 से अधिक खिलाड़ियों के उतरने की संभावना है।
2020 के लिए क्वालिफाई खिलाड़ियों की जगह 2021 में भी पक्की
अब तक 57 फीसदी खिलाड़ियों ने ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस बीच इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) ने कहा है कि जिन खिलाड़ियों ने 2020 ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है, उनकी जगह 2021 ओलिंपिक में भी पक्की है। आईओसी और 32 वर्ल्ड फेडरेशन के बीच गुरुवार को टेली कॉन्फ्रेंस से हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में शामिल एक अधिकारी ने कहा, ‘आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने सबसे पहले ओलिंपिक टलने के कारणों के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी क्वालिफाई कर चुके हैं, वे 2021 ओलिंपिक में भी उतर सकेंगे।’