- पूर्व क्रिकेटर इरफान और युसुफ पठान ने 4 हजार से ज्यादा मास्क बांटे, उन्होंने वीडियो के जरिए लोगों से भी मदद करने की अपील की
- श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक करोड़ रुपए डोनेट किए; बंगाल एसोसिएशन खिलाड़ियों और अधिकारियों को मेडिकल इंश्योरेंस देगा
दैनिक भास्कर
Mar 24, 2020, 09:40 AM IST
खेल डेस्क. कोरोनावायरस की चपेट में दुनिया के सभी 195 देश आ चुके हैं। इससे 16,510 लोगों की मौत हो चुकी है। 3 लाख 78 हजार 842 संक्रमित हैं। भारत समेत 100 से ज्यादा देशों में लॉकडाउन किया गया है। यहां लोगों की मदद के लिए खेल जगत ने हाथ आगे बढ़ाया है। भारतीय रेसलर और रेलवे में स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर बजरंग पुनिया ने 6 महीने का वेतन दान किया है। खेल मंत्री किरण रिजिजू ने इसकी सराहना की है। पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली सरकार को अस्पताल के लिए 50 लाख रुपए सांसद निधि से देने की पेशकश की है। वहीं, जर्मनी के फुटबॉल क्लब बोरुसिया डॉर्टमंड के फैन्स ने रेस्टोरेंट और बार के लिए 58 लाख रुपए डोनेट किए हैं।
बीसीसीआई आईपीएल के आयोजन को लेकर ही चिंतित है। उसने किसी भी तरह की आर्थिक मदद की पेशकश नहीं की है। कोरोना के चलते बीसीसीआई ने हाल ही में आईपीएल को 29 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया था। जबकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने देश के कोरोना फंड में एक करोड़ रुपए डोनेट किए हैं। पुडुचेरी क्रिकेट एसोसिएशन ने इलाज के लिए एकेडमी की डोरमेट्री खोलने का फैसला किया है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) खिलाड़ियों, अधिकारियों को मेडिकल इंश्योरेंस देगी। बंगाल के लिए खेले पूर्व खिलाड़ी भी शामिल।
ब्राजीलियन फुटबॉल लीग रद्द
ब्राजीलियन फुटबॉल लीग कोरोनावायरस की वजह से रद्द है। ऐसे में वहां के ज्यादातर क्लब ने अपने स्टेडियम को सरकार को सौंपने का फैसला किया है। इसमें पीड़ितों के लिए अस्पताल बनाया जा सकता है। स्पेन ने घरेलू लीग ला लिगा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है।