Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

माता वैष्णो देवी दरबार से लौटी 65 वर्षीय महिला में मिले कोरोना के सिमटम

0
236

एक 60 वर्षीय महिला को आइसोलेशन वार्ड में एडमिट किया गया है। जोकि वैष्णो दरबार से लौटी है और उसमें कोरोना वायरल के कुछ सिमटम मिले हैं। महिला का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। वहीं महिला को स्पेशल निगरानी में रखा गया है। उधर, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अब सरकारी दफ्तरों में हाथ धोकर ही एंट्री होगी।

लघु सचिवालय में दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है कि वे बिना हाथ धोए एंट्री करने वालों को रोकें। वहीं हाथ धोने से लगातार चली टूंटी से दोपहर एक बजे बिल्डिंग का पानी खत्म हो गया। लघु सचिवालय में डीसी, एसपी, एडीसी, एसडीएम, सीटीएम से लेकर कई अन्य अधिकारी बैठते हैं। इससे यहां पर हजारों की संख्या में हर दिन लोगों का आना-जाना रहता है। उधर, यमुनानगर सिविल अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में दोपहर 11 बजे न तो अतिरिक्त मास्क थे और न ही सेनिटाइजर। वहां पर तैनात स्टाफ ने यह बात अपने सीनियर को बताई।

हालांकि वहां तैनात कर्मचारी जरूरत मास्क लगाए हुए थे। साथ ही अस्पताल में सैकड़ों की संख्या में मरीज थे। हर दिन फिजिशियन के पास 200 से 300 लोगों की ओपीडी होती है। यहां भी वायरस से लोगों को बचाने के लिए इंतजाम नहीं दिखे। सीएमओ डॉक्टर विजय दहिया ने बताया कि श्रेणी-ए में वे व्यक्ति आते हैं जिन्हें केवल बुखार-खांसी जुकाम है। ऐसे व्यक्ति को अस्पताल आने की आवश्यकता नहीं है। श्रेणी-बी में ऐसे व्यक्तियों को लिया जाएगा जिन्हें खांसी-बुखार के साथ-साथ सांस लेने में भी दिक्कत हो, उसे अस्पताल में जांच कराने की आवश्यकता है।

श्रेणी-सी में उन व्यक्तियों को लिया जाएगा, जिनका टेस्ट के पश्चात कोरोना से ग्रस्त होना पाया जाएगा। ऐसे व्यक्ति को अलग वार्ड में उपचार दिया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि विभाग किसी भी निजी स्थान पर संक्रमण मुक्त के लिए स्प्रे नहीं करा रहा है। यदि कोई भी व्यक्ति घर पर आकर संक्रमण रोकने का स्प्रे करने की बात करें तो उसे घर में न घुसने दें। पुलिस में इसकी सूचना दें।

}रोडवेज को मिले 130 मास्क

कोरोना को लेकर रोडवेज की ओर से वर्कशॉप में बसों के जाने व लौटने पर सफाई-धुलाई हो रही है। बसों की भीड़ में रहने वाले सभी चालक-परिचालक समेत को मास्क नहीं मिल पाए हैं। रोडवेज जीएम लेखराज को 130 मास्क ही मिल पाए हैं, जिन्हें खासकर दिल्ली, चंडीगढ़ जैसे लांग रूटों के परिचालकों को दिया गया है। उधर अम्बाला रेल मंडल के सीनियर डीसीएम हरिमोहन ने मंडल के अंतर्गत सभी स्टेशनों पर आदेशों की पालना के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि यह आदेश 19 मार्च से 15 अप्रैल तक लागू रहेंगे। मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर अनावश्यक जमावड़े को प्रतिबंधित करना वांछनीय है, इसलिए अम्बाला मंडल के स्टेशनों के प्लेटफॉर्म टिकट की दर 10 से बढ़ाकर 50 रुपए कर दी गई है।

लघु सचिवालय में हाथ धोकर अंदर जाने की सूचना चस्पा करता कर्मचारी।