- एजुकेशन विभाग ने प्रदेश के सभी समूह और ब्लॉक शिक्षा अफसरों को लैटर जारी कर सूचना दी
- विभाग का निर्देश : 31 मार्च या इससे पहले नतीजे घोषित कर अगले सेशन की करें शुरुआत
दैनिक भास्कर
Mar 14, 2020, 09:12 AM IST
लुधियाना. एजूकेशन डिपार्टमेंट ने समूह ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अफसर को लेटर जारी कर सूचित किया कि सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से 12वीं के सभी स्टूडेंट्स को किताबें, जिनकी छपाई पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से करवाई जाती हैं, वे मुफ्त मुहैया करवाई जाएंगी। बोर्ड ने सूचित किया है कि क्षेत्रीय दफ्तरों के लिए किताबों की सप्लाई शुरू हो चुकी है और 16 मार्च से ब्लॉक को सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।
इसके लिए किताबों की सप्लाई शुरू होने से पहले जहां किताबें रखी जानी हैं, उन कमरों को अच्छी तरह से साफ करवा ली जाए। इसके अलावा स्कूल स्तर पर स्टूडेंट्स को प्राप्त, बकाया और स्टॉक में मौजूद किताबों की गिनती ई-पंजाब पोर्टल पर अपलोड की जाती हैं। इस बार ब्लॉक स्तर पर भी किताबें प्राप्त करने, सप्लाई, स्टॉक की सूचना ब्लॉक दफ्तर की ओर से साथ-साथ अपलोड करनी होगी। मुख्य ऑफिस की ओर से इसका रोजाना विश्लेषण किया जाएगा, ताकि स्टूडेंट्स को स्कूल स्तर पर किताबों की समय पर सप्लाई यकीनी बनाई जाए।
स्कूल ने नतीजे 31 से पहले
वहीं, एजुकेशन डिपार्टमेंट ने सभी स्कूलों को नतीजे 31 मार्च से पहले ऐलान करने के लिए कहा है। शिक्षा विभाग के सचिव ने कहा है कि कुछ स्कूलों से सुझाव प्राप्त हुए हैं कि स्कूल का नतीजा 31 मार्च से पहले एलान करना चाहिए और अगले सेशन 2020-21 की कक्षाएं भी साथ ही 31 मार्च से पहले शुरू कर देनी चाहिए। इस सुझाव पर विभाग ने फैसला लिया है कि जो स्कूल मुख्य अपने स्कूल का नतीजा 31 मार्च से पहले, जब भी संभव हो घोषित करना चाहते हैं तो वह नतीजा घोषित कर सकते हैं। मुख्य सचिव ने कहा बच्चों के पेरेंटस से मीटिंग कर अगले दिन सेशन शुरू कर दिया जाएगा ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके।
किताबें रखी जाने वाली जगह को साफ-सुथरा रखने के निर्देश
पत्र में निर्देश दिया गया कि जहां किताबें रखी जानी हैं वह जगह साफ-सुथरी, सीलनमुक्त और खुला हो, ताकि किताबें रखते और उठाते समय दिक्कत न हो। पत्र में कहा गया किताबों को रखने वाली जगह का चयन करते समय अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जगह अच्छी हो।