अस्पताल में भर्ती घायल।
यमुनानगर | रूप नगर कॉलोनी में तीन युवकों ने घर में घुसकर बाबू राम व उसके भाई गोपाल पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। आरोपियों ने गोपाल के सिर में कस्सी से दो वार कर सिर फाड़ दिया जबकि बाबू राम पर रॉड व डंडों से हमला कर घायल कर दिया। आरोपियों का बाबू राम के बेटे विपिन के साथ दिन में झगड़ा हुआ था। इसी झगड़े की रंजिश में आरोपियों ने घर में घुसकर हमला किया। पुलिस ने मामले में दो भाइयों समेत तीन युवकों पर हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाड़ीमाजरा की रूप नगर कॉलोनी निवासी बाबू राम ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक है। मंगलवार दोपहर को उसके बेटे विपिन के साथ रूप नगर कॉलोनी निवासी सतीश व उसके भाई बलिस्टर ने मारपीट की थी। यह बात उसके बेटे विपिन ने उसे बताई तो उसने उसे समझा दिया था। इसी झगड़े की रंजिश के चलते आरोपी सतीश, बलिस्टर व उनका साथी दीपक हाथों में कस्सी, रॉड व लोहे का पाइप लेकर मंगलवार रात करीब साढ़े 8 बजे उसके घर पर आए। उस समय वह अपने भाई गोपाल के साथ घर में बैठकर बातचीत कर रहा था। आरोपियों ने आते ही उनके घर के गेट को धक्का मारकर खोला और गाली-गलौच करते हुए घर के अंदर घुस आए। आते ही आरोपियों ने उनके ऊपर हमला कर दिया। सतीश ने अपने हाथ पकड़ी कस्सी से उसके भाई गोपाल के सिर में दो वार किए और बलिस्टर ने रॉड से उसकी दाहिनी बाजू व सिर में चोटें मारी। उनके साथ आए आरोपी दीपक ने डंडा से उसपर वार कर चोटें मारी।
उन्होंने शोर मचाया। शोर सुनकर कॉलोनी के विकास, सुरेंद्र, अनिल व अन्य लोग मौके पर पहुंचे। उनके आते ही तीनों आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। लोगों ने उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बाबू राम के बयान पर आरोपी सतीश, बलिस्टर व दीपक के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।