Dainik Bhaskar
Mar 10, 2020, 04:02 PM IST
ऑटो डेस्क. फोर्ड की न्यू रग्ड रेट्रो-स्टाइल एसयूवी ब्रोंको के फोटो सामने आए हैं। ये फोटो प्रोडक्शन वर्जन की हैं। कंपनी इस गाड़ी को ब्रोंको मोनिकर के तहत अप्रैल 2020 में पेश कर सकती है। बता दें कि ब्रोंको का मतलब जंगली घोड़ा होता है। फोर्ड ब्रोंको एसयूवी आइकॉनिक ऑफ-रोडर रही है। इसकी बिक्री 1966 से 1996 तक हुई है। न्यू ब्रोंको का डिजाइन फोर्ड F-150 से काफी मिलता है।
फोर्ड ब्रोंको का डिजाइन
ब्रोंको के फ्रंट की बात की जाए तो इसके फ्रंट में छोटी ग्रिल दी है, जो कंपनी के मॉडल नंबर BRONCO के साथ दो अलग हिस्सों है। इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प दिए हैं। ये LED DRLs के साथ आएंगे। इसके नीचे वाले बंपर में फॉग लैम्प मिलेगा। बैक साइड में BRONCO की ब्रांडिंग दी है। ये कार का स्पोर्टी मॉडल है। इसके साथ इसमें नीचे की तरफ पार्किंग इंडीकेटर, रियर रेन वाइजर और टॉप पर ब्रेकिंग लाइट दी है। कार को डुअल टोन कलर दिया गया है। इसमें ब्लैक रूफ दिया है, जो ब्लैक रूफ रेल्स के साथ आता है। गाड़ी के चारों तरफ ब्लैक सपोर्ट दिया है।
फोर्ड ब्रोंको का संभावित स्पेसिफिकेशन
फिलहाल फोर्ड ब्रोंको के इंटीरियर की फोटो सामने नहीं आई है। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें फोर्ड को 150hp पावर वाला 1.5-लीटर फोर्ड ईकोबूस्ट या फिर 250hp पावर वाला 2.0-लीटर का इंजन मिल सकता है। ये इंजन BS6 कम्पलायंट होगा। इस गाड़ी को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा या नहीं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।