स्कीमों का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील
कामन सेवा केंद्र मियानी में सहायक लेबर कमिश्नर होशियारपुर इकबाल सिंह सिद्धू के निर्देश और हरविंदर सिंह लेबर इन्फोर्समेंट अफसर की देखरेख में बिल्डिंग व अन्य कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे मजदूरों को जागरूक किया गया।
वीएलवी इंदरजीत सिंह, सुखदेव राज प्रधान पंजाब निर्माण मजदूर यूनियन मियानी इकाई व अन्य की हाजिरी में लेबर विभाग की ओर से अलका शर्मा शामिल हुए। उन्होंने बताया कि इनमें मजदूरों के बच्चों की शिक्षा के लिए वजीफा स्कीम, लड़कियों की शादी के लिए शगुन स्कीम, बाल्ड़ी जन्म तोहफा स्कीम, महिला मजदूरों को प्रसव के समय लाभ स्कीम, अंतिम संस्कार और क्रियाक्रम के लिए दी जाने वाली सुविधा की जानकारी दी। अशोक बजाज प्रधान श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी मियानी, कुलतार सिंह बब्बा प्रधान ने कहा कि पंजाब बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड की ओर से लाभपात्रियों और उनके परिवारों की भलाई के लिए स्कीमें चलाई जा रही हैं। एक्सग्रेशिया स्कीम में दुर्घटना दौरान और कुदरती मौत होने की सूरत में आर्थिक सहायता, भगत पूर्ण सिंह सेहत बीमा योजना स्कीम, मानसिक रोग के साथ पीड़ित बच्चों के लिए वित्तीय सहायता स्कीम, जनरल सर्जरी और खतरनाक बीमारियों के लिए वित्तीय स्कीम, मजदूरों को औजार खरीदने के लिए स्कीम, पेंशन स्कीम, चशमें, दांत के लिए वित्तीय स्कीम, मोबाइल लैब स्कीम है। इन स्कीमों का लाभ लेने के लिए मजदूर अपनी रजिस्ट्रेशन जरूर करवाएं। लेबर विभाग ने अब तक जिले में 25 हजार से ज्यादा मजदूरों की रजिस्ट्रेशन की है।
इस मौके अश्वनी बजाज, राजेश कुमार राजू, अशोक कुमार, विजय कुमार, सुरिंदर मेहता, इंदर पासवान, ब्रूस पासवान, पम्मा, अभी, जसपाल सिंह, धरमिंदर नीटा, मदन मोहन, कुलवंत सिंह कामरेड, अवतार सिंह बावा, पियारा सिंह, सुरजीत, राजन वर्मा, सरबजीत साबी, मनीष मनी, प्रदीप कुमार अादि उपस्थित थे।
मजदूरों को जागरूक करते अलका शर्मा।