- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिस वोक्स ने इंग्लैंड के घरेलू सीजन में खुद को फिट रखने के मकसद से ऐसा किया
- वोक्स का बीते दो साल में आईपीएल में मिला-जुला प्रदर्शन रहा, 2017 में उन्होंने कोलकाता के लिए 17 विकेट लिए थे
Dainik Bhaskar
Mar 07, 2020, 09:38 AM IST
खेल डेस्क. इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने आईपीएल के इस सीजन से नाम वापस ले लिया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, वोक्स ने इंग्लैंड के घरेलू टेस्ट सीजन में खुद को फिट रखने के मकसद से ऐसा किया है। वोक्स को दिल्ली फ्रेंचाइजी ने दिसंबर में हुई नीलामी में 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। उन्होंने अगस्त 2018 के बाद से टी-20 क्रिकेट नहीं खेला है। वहीं, इंग्लैंड के लिए उन्होंने आखिरी टी-20 नवंबर 2015 में खेला था।
दिल्ली उनके स्थान पर नीलामी में अनसोल्ड खिलाड़ियों के पूल से किसी को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। इसमें अलजारी जोसफ, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और मुस्तफिजुर रहमान शामिल हैं।
इंग्लिश ऑलराउंडर ने न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेला
वोक्स इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज में एक-एक मैच खेला था। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्हें जगह मिली है। इंग्लैंड को समर सीजन में छह घरेलू टेस्ट मैच खेलने हैं। इसकी शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 जून से शुरू हो रही सीरीज से होगी।
वोक्स 2018 में बेंगलुरु की तरफ से खेले थे
वोक्स का बीते दो साल में आईपीएल में मिला-जुला प्रदर्शन रहा है। 2017 में उन्होंने कोलकाता के लिए 8.77 के इकॉनमी से 17 विकेट लिए थे। 2018 में उन्होंने बेंगलुरु के लिए सिर्फ 5 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने प्रति ओवर 10.36 रन दिए थे।