चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। दि नोन एंड अननोन एडिट 2 ट्रंक शो में वर्ड वाइज इंडो वैस्टर्न डिजाइनर्स कलेक्शन पेश किये। चंडीगढ़ के कैम्बवाला रोड स्थित सुखना एन्क्लेव में आज एक अनोखे ट्रंक व फैशन शो दि नोन एंड अननोन एडिट 2 का आयोजन किया गया।अपनी तरह की इस एक अनूठी फैशन ईवेंट का आयोजन बाबी ग्रेवाल और सारा मेहरा द्वारा किया गया था, जादि नोन एंड अननोन एडिट 2 की सह-संस्थापक हंै। इंडिया फैशन वीक डिजाइनर वरिजा बजाज एफडीसीआई (फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया) की सदस्य हैं और इंडिया फैशन वीक के कई सीजन में भाग ले चुकी हैं। उन्होंने कहा, खुलेपन की बोहेमियन संस्कृति पर फोकस करते हुए लेला कलेक्शन शोकेस किया गया। इसकें कलेक्शन में जीवन का जश्न मनाने की विशेषता है। लेला वरिजा लाइफस्टाइल की देन है और इसमें नयी तरह के डिजाइन रहते हैं। उन्होंने बताया कि वॉडी लेंग्वेज को ध्यान में रखते हुए डिजाइन करते हैं । इस समय न्यूटपिंक और न्यूट पेस्टर और टीलब्ल्यू कलर खास है जिसे नैट, फिरिल से और यूनीक बनाया गया है वरिजा बजाज ने बताया कि उनहोंने जैकलीन, करिश्मा कपूर, तनुश्री, लारा दत्ता की डैस भी तैयार की है । हाल ही में ब्लेंडर्स प्राइड शो में भाग लेने वाली बाबी ग्रेवाल ने भी अपने कलेक्शन प्रदर्शित किये । इसमें देश भर के 38 टॉप फैशन लेबल शोकेस किये गये थे। केवल फैशन ही नहीं, इस प्रदर्शनी में ज्वैलरी, होम डेकोर, हेल्थ कंसल्टिंग, फूड, एसेसरीज आदि के एक से बढ़ कर एक ब्रांड और लेबल मौजूद थे।सारा ने कहा, दि ट्रंक शो में अनेक फैशन वीक डिजाइनर शामिल रहे, जैसे कि अब्राहम व ठाकोर, वरिजा बजाज, मंदिरा बेदी एवं बाबी ग्रेवाल आदि। देश भर के कई अन्य उभरते डिजाइनर भी अपने लेबल और ब्रांड लेकर यहां पहुंचे थे। यह फैशन और लाइफस्टायल संबंधी चीजों का एक वन स्टॉप शॉप जैसा आयोजन था, जहां शहर के करीब-करीब सभी फैशन प्रेमी देखे गये।बाबी ग्रेवाल ने कहा, दि नोन एंड अननोन एडिट एक अलग ही तरह का कार्यक्रम था, क्योंकि इसमें रैंप से सीधे स्टाल तक वाले अंदाज में फैशन को प्रस्तुत किया गया था। ग्राहकों के लिए इसे सीधे रनवे से खरीदने की सुविधा रही। दि नोन एंड अननोन एडिट 2 के तहत रात को एक फैशन शो का आयोजन हुआ, जिसमें स्प्रिंग-समर कलेक्शन 2020 थीम पर सुंदर, उत्तम और अच्छी तरह से क्यूरेट किए गए कलेक्शन प्रस्तुत किए गए। इंडिया फैशन वीक की प्रसिद्धि वले कुछ डिजाइनरों के इन संग्रहों को 20 मॉडलों ने रैंप वाक करके प्रदर्शित कियबाबी ने कहा, मेरा संग्रह- इलुमिनेट, शाम को पहने जाने वाले कपड़ों से संबंधित था, जिसमें नीले, गहरे हरे, मरून, गहरे लाल और काले रंग के शेड शामिल थे। इसे पहनने वाला व्यक्ति समुद्री पानी की तरह चमकदार और खूबसूरत दिखता है। ट्रंक शो का मुख्य आकर्षण रहा सेलिब्रिटी डिजाइनर मंदिरा बेदी का शोकेस। प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री से फैशन डिजाइनर बनीं मंदिरा बेदी के साड़ी संग्रह की खूब चर्चा रही। मंदिरा बेदी साड़ी ब्रांड खुद मंदिरा की तरह अनूठा है और उनके खास टेस्ट का गवाह है। वह अपने नवीनतम संग्रह – सीरियस के साथ इसमें शामिल हुई थीं। यह रात में सबसे चमकीले तारे पर आधारित है। इसमें ब्लड कलर इस्तेमाल किये गये हैं और चमकीला सेक्विन एक प्रभाव पैदा करता है। फेस्टिव सीजन के लिए यह एक परफेक्ट आउटफिट है जो आपके अंदर छिपे स्टार को बाहर निकालती है।जिस टीम ने इस आयोजन को कामयाब बनाया उसमें बेहद प्रतिभाशाली और बहुत ही पेशेवर लोग शामिल रहे। प्रसिद्ध फैशन शो डायरेक्टर, जिबरान खान ने फैशन शो को कोरियोग्राफ किया था। आयोजन के अन्य भागीदारों में क्रिएटिवटर्स मॉडलिंग एजेंसी और कई अन्य पार्टनर शामिल थे।
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020