चंडीगढ,सुनीता शास्त्री। पत्रकारिता के जोखिम भरे क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रहे पत्रकारों को प्रोत्साहित करने के लिए जोशी फाऊंडेशन द्वारा शुरू किए गए अनूठे प्रयास को आगे ले जाते हुए ‘दूसरे जोशी फाऊंडेशन मीडिया अवार्ड पंजाब’ की घोषणा की गई। जोशी फाऊंडेशन के चेयरमैन विनीत जोशी ने बताया कि इस प्रयास के तहत उन सभी पत्रकारों को राज्य स्तरीय मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने वर्ष 2019 में अपने-अपने क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं। पत्रकारिता जगत में अदभूत योगदान और कार्यों के लिए 16 श्रेणियों के तहत इन पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा। जिन श्रेणियों में विजेता पत्रकारों को पुरस्कार स्वरुप ट्राफी के साथ नगद राशि 21 हजार, 31 हजार व 51 हजार रुपए भेंट की जाएगी वे इस प्रकार हैं- सरकारी/प्रशासनिक/नागरिक/शासन व्यवस्था से संबंधित उत्कृष्ठ रिपोर्टिंग, बेस्ट इनवेस्टीगेशन न्यूज, शिक्षा जगत से संबंधित उत्कृष्ठ रिपोर्टिंग, स्वास्थ्य कल्याण क्षेत्र से संबंधित उत्कृष्ठ रिपोर्टिंग, सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट्स कवरेज, कृषि समस्याओं से संबंधित उत्कृष्ठ रिपोर्टिंग, पर्यावरण जागरुकता से संबंधित उत्कृष्ठ रिपोर्टिंग, नशे की समस्या से संबंधित उत्कृष्ठ रिपोर्टिंग, बेहतरीन न्यूज जेंडर सैंसटाइजेशन (लिंग विभिन्नता), बेस्ट पॉजीटिव न्यूज, पत्रकारिता शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान, बेस्ट फोटो जर्नलिस्ट, बेस्ट वीडियो जर्नलिस्ट और बेस्ट ईवनिंग डेली।जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए ट्राफी के साथ 31 हज़ार रुपए नगद राशि भेंट की जाएगी जबकि लाइफ टाइम एचीवमैंट (पत्रकारिता में आजीवन योगदान) के लिए ट्राफी के साथ 51 हजार रुपए राशि भेंट की जाएगी। अवार्ड्स के नामांकनों के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 31 मार्च 2020 है। अवार्ड समारोह का आयोजन अप्रैल महीने के अंत या मई माह के दूसरे सप्ताह को किया जाएगा।योग्यता, नामांकन आमंत्रण की प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया और नियमों की जानकारी के लिए पर जाएं। जोशी फाउंडेशन से फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर द्वारा भी संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर जोशी ने बताया कि पंजाब में पत्रकारिता के आदर्शों पर चलने वाले उत्साही पत्रकारों के कार्यों को पहचानने और उन्हें सम्मानित करने की ये एक कोशिश है। जोशी फाउंडेशन मीडिया अवार्ड्स पंजाब में अब दूसरा प्रयास है, जिसके तहत कलम और विचारों के योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा। लोकतंत्र, समानता, पारदर्शिता, जवाबदेही, और धर्मनिरपेक्षता के आदर्शों का संरक्षण करने वाले पत्रकारों के सम्माननीय कार्यों को ये एक ट्रिब्यूट की तरह है।प्रो. बी.के. कुठियाला पूर्व वाइस चांसलर ने स्वतंत्र और निडर मीडिया प्रोफेशनल्स को पहचानने और उन्ह सम्मानित करने की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने ये भी कहा कि मीडिया के नए नवेले आयामों के दौर से गुजरते हुए हमारा समाज और शासन व्यवस्था नए खोज पर निकले हुए हैं। ऐसे में यह प्रयास सच की तलाश और उसे स्थापित करने में जुटे लगनशील आदर्श पत्रकारों को सम्मानित करेगी। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सच सामने लाने वाले होनहार पत्रकारों के सम्मान की ये कोशिश है।वर्तमान में मीडिया की विश्वसनीयता की ज़रूरत पर बल देते हुए एसएस तेज, नरेश कौशल व अशोक मलिक ने सांझे तौर पर कहा कि मीडिया जगत में सोशल मीडिया के आने से पूरी दुनिया तेज़ी से बदल रहे समाज की गवाह बन रही है. ऐसे में विश्वसनीयता की ज़रूरत और उत्तरदायित्व जानकारी की इस दुनिया में और बढ़ जाती है। उन्होंने आगे कहा कि उत्साह, गति, कौतुहल और जज़्बे के सम्माान और इन सबकों प्रदर्शित करते पत्रकारों के कार्य, बेहद ही गर्व का विषय हैं. ये वाकई में महान जिम्मेदारी है।जोशी ने बताया कि हिंद समाचार ग्रुप के संयुक्त संपादक श्री अविनाश चोपड़ा तथा दैनिक सवेरा के मुख्य संपादक श्री शीतल विज, जोशी फाऊंडेशन मीडिया अवार्ड के संरक्षक रहेंगे।ज्यूरी मैंबर्स इस प्रकार हैं: प्रो. बी.के. कुठियाला पूर्व वाइस चांसलर माखनलाल चतुर्वेदी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जर्नलिज़म एंड कम्यूनिकेशन, भोपाल के पूर्व वाइस चांसलर, अंग्रेजी दैनिक इंडियन एक्सप्रेस के पूर्व रेसिडेंट एडिटर विपिन पब्बी, पंजाबी ट्रिब्यून के पूर्व एडिटर सरदार एसएस तेज, दैनिक ट्रिब्यून के पूर्व एडिटर नरेश कौशल, आई.टी.वी. नेटवर्क के मुख्य संपाक अजय शुक्ला, पीटीसी न्यूज़ के एडिटर प्रभजोत सिंह, वरिष्ठ जर्नलिस्ट श्रीमती निरुपमा दत्त, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मलिक, बाबूशाही डॉटकॉम के एडिटर बलजीत बल्ली, चंडीगढ़ प्रेस कल्ब के वर्तमान अध्यक्ष बीएस रावत, और बीबीसी पंजाबी के सीनियर ब्रॉडकास्टर खुशहाल लाली, इलेक्ट्रोनिक मीडिया के तीन चैनलों वरिष्ठ संपादक रह चुके वरिष्ठ पत्रकार रितेश लक्खी, साहित्य अकादमी अवार्ड विजेता डा. मनमोहन, इंडियन एक्सप्रेस के पूर्व चीफ फोटो एडिटर स्वदेश तलवार, द ट्रिब्यून के पूर्व चीफ फोटोग्राफर करम सिंह व हिंदूस्तान टाइम्स के पूर्व चीफ फोटोग्राफर रजनीश कत्याल को भी शामिल किया गया है।
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020