- न्यूजीलैंड पहली पारी में 348 रन पर ऑलआउट; विलियम्सन ने 89, टेलर ने 44, और जैमिसन ने 44 रन बनाए
- भारत ने पहली पारी में 165 रन बनाए; रहाणे ने 46, अग्रवाल ने 34, शमी ने 21 रन की पारी खेली
Dainik Bhaskar
Feb 23, 2020, 09:32 AM IST
खेल डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच वेलिंगटन में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन रविवार को दूसरी पारी में भारत के मयंक अग्रवाल और विराट कोहली क्रीज पर हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक लगाया है। इससे पहले चेतेश्वर पुजारा 11 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। बोल्ट ने ही ओपनर पृथ्वी शॉ को पवेलियन भेजा। 14 रन पर उनका कैच टॉम लाथम ने लिया।
मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड पहली पारी में 348 रन पर ऑलआउट हो गई। कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 89, रॉस टेलर ने 44, काइल जैमिसन ने 44 और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 43 रन बनाए। इशांत शर्मा ने 5 विकेट लिए। जबकि रविचंद्न अश्विन ने 3, जबकि मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट लिए।
कीवी टीम की पहली पारी
तीसरे दिन न्यूजीलैंंड की टीम ने 5 पर 216 रन से आगे खेलना शुरू किया था। मैच शुरू होते ही बीजे वाटलिंग को बुमराह ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। वाटलिंग ने 14 रन बनाए। इसके बाद टिम साउदी भी इशांत शर्मा की गेंद पर मोहम्मद शमी को कैच थमा बैठे। साउदी ने 6 रन बनाए। काइल जैमिसन ने 44 रन की तूफानी पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 4 छक्के भी लगाए। अश्विन की गेंद पर जैमिसन आउट हो गए। इसके बाद कॉलिन डी ग्रैंडहोम (43 रन) को भी अश्विन ने पंत के हाथों कैच आउट कराया। न्यूजीलैंड का अंतिम विकेट ट्रेंट बोल्ट के रूप में गिरा। उन्हें इशांत शर्मा ने कैच आउट कराया। बोल्ट ने तेज गति से बल्लेबाजी करते हुए अंतिम विकेट के लिए पटेल के साथ 36 रनों की साझेदारी की।
मैच में इशांत ने ही भारतीय टीम को शुरुआती 3 सफलता दिलाईं। उन्होंने पहले टॉम लाथम (11 रन) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। फिर ब्लेंडल को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद टेलर को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद मोहम्मद शमी ने अपनी गेंद पर विलियम्सन को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। विलियम्सन ने टेलर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की थी।रविचंद्रन अश्विन ने हेनरी निकोल्स को 17 रन पर आउट किया। स्लिप में उनका कैच विराट कोहली ने लिया।
Ishant Sharma at Basin Reserve, Wellington.
2014 – 5-wicket haul ☑️
2020 – 5-wicket haul ☑️#TeamIndia #NZvIND pic.twitter.com/E3YLO1T1YZ— BCCI (@BCCI) February 23, 2020
कोहली 250 कैच लेने वाले चौथे भारतीय
विराट कोहली के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) में 250 कैच पूरे हो गए हैं। निकोल्स का कैच लेते ही कोहली इस रिकॉर्ड तक पहुंच गए। बतौर फील्डर वे ऐसा करने वाले चौथे भारतीय हैं। राहुल द्रविड़ (335) पहले, अजहरुद्दीन (261) दूसरे और सचिन तेंदुलकर (256) तीसरे पर हैं।
भारत ने पहली पारी में 165 रन बनाए
मैच के दूसरे दिन की शुरुआत में भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 122 रन से आगे खेलना शुरू किया था। टीम के लिए अजिंक्य रहाणे 46, मयंक अग्रवाल 34, मोहम्मद शमी 21 और ऋषभ पंत 19 रन ही बना सके। वहीं, न्यूजीलैंड के टिम साउदी और अपना पहला मैच खेल रहे काइल जैमिसन ने 4-4 विकेट हासिल किए। रहाणे ने अपनी 138 गेंदों की पारी में 5 चौके लगाए। शमी ने इशांत के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 22 रन की साझेदारी की थी।
मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले दिन बारिश से बाधित मैच में 55 ओवर का खेल ही हो सका था। मयंक अग्रवाल 34, पृथ्वी शॉ 16, चेतेश्वर पुजारा 11, विराट कोहली 2 और हनुमा विहारी 7 रन बनाकर आउट हुए थे।
दोनों टीमें:
भारत: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, टॉम ब्लेंडल, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमिसन, टिम साउदी, एजाज पटेल और ट्रेंट बोल्ट।