- भारत ने पहली पारी में 165 रन बनाए; रहाणे 46, अग्रवाल 34 और शमी 21 रन ही बना सके
- न्यूजीलैंड के टिम साउदी और डेब्यू मैच खेल रहे काइल जैमिसन ने 4-4 विकेट लिए
Dainik Bhaskar
Feb 22, 2020, 09:35 AM IST
खेल डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच वेलिंगटन में खेला जा रहा है। टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी में केन विलियम्सन और रॉस टेलर क्रीज पर हैं। टेलर का यह 100वां मैच है। उनके मैदान में आते ही दर्शकों ने खड़े होकर अभिवादन किया। इशांत शर्मा ने भारतीय टीम को शुरुआती 2 सफलता दिलाईं। उन्होंने पहले टॉम लाथम (11 रन) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद टॉम ब्लेंडल (30 रन) को क्लीन बोल्ड किया।
इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में 165 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए अजिंक्य रहाणे 46, मयंक अग्रवाल 34, मोहम्मद शमी 21 और ऋषभ पंत 19 रन ही बना सके। वहीं, न्यूजीलैंड के काइल जैमिसन और टिम साउदी ने 4-4 विकेट हासिल किए। रहाणे ने अपनी 138 गेंदों की पारी में 5 चौके लगाए। शमी ने इशांत के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 22 रन की साझेदारी की थी।
🥘 Lunch at the Basin Reserve and New Zealand are well on top https://t.co/JJfzbAeZri | #NZvIND pic.twitter.com/5I9pJdV81Y
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 22, 2020
Four wickets each for Jamieson and Southee and India finish on 165https://t.co/JJfzbAeZri | #NZvIND pic.twitter.com/mHloDReNoG
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 21, 2020
दूसरे दिन भारत के 5 विकेट गिरे
मैच के दूसरे दिन की शुरुआत में भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 122 रन से आगे खेलना शुरू किया। पंत 19 रन बनाकर 58वें ओवर की दूसरी गेंद पर रनआउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रविचंद्रन अश्विन को टिम साउदी ने क्लीन बोल्ड किया। अजिंक्य रहाणे 62वें ओवर में 46 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने टिम साउदी की गेंद पर विकेटकीपर लाथम को कैच थमा दिया। इशांत 5 रन बनाकर जैमिसन का शिकार बने। शमी 21 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें साउदी ने आउट किया।
मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले दिन बारिश से बाधित मैच में 55 ओवर का खेल ही हो सका था। मयंक अग्रवाल 34, पृथ्वी शॉ 16, चेतेश्वर पुजारा 11, विराट कोहली 2 और हनुमा विहारी 7 रन बनाकर आउट हुए थे।
It’s getting bad to worse for India
Rahane nicks one straight to Watling, just four short of his half-century https://t.co/JJfzbAeZri | #NZvIND pic.twitter.com/4Xv5v64qsX
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 21, 2020
दोनों टीमें:
भारत: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, टॉम ब्लेंडल, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमिसन, टिम साउदी, एजाज पटेल और ट्रेंट बोल्ट।
टेलर का 100वां टेस्ट
न्यूजीलैंड के रॉस टेलर का यह 100वां टेस्ट है। वे तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी-20) में 100-100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। टेलर ने इससे पहले 99 टेस्ट में 46.28 के औसत से 7174 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 231 वनडे में 8570 रन बनाए, जिसमें 21 शतक तथा 51 अर्धशतक शामिल हैं। टेलर ने 100 टी-20 में 7 अर्धशतक की मदद से 1909 रन बनाए हैं।
कोहली की कप्तानी में पहले फील्डिंग करते हुए नहीं जीते
कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने विदेश में पहले फील्डिंग करते हुए एक भी मैच नहीं जीता है। 11 में से 8 मैच गंवाए हैं, जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे। दूसरी ओर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 में से 13 मुकाबले जीते। 1 हारे।