चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। ग्लोबल फैशन स्प्रिंग स्पेशल-तीन दिवसीय फैशन,जीवन शैली और घरेलू सजावट की प्रदर्शनी आज यहां सेक्टर 35 में किसान भवन में शुरू हुई। एक्सपो सोमवार, 17 जनवरी तक जारी रहेगा। प्रदर्शनी ग्लोबल ईवेंट्स एंड प्लानिंग गुरूज के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है, जिसमें रोजाना सुबह 11 बजे से रात 8 बजे के बीच सभी के लिए प्रवेश निशुल्क है।प्रदर्शनी की मुख्य विशेषताएं बताते हुए, आयोजक- श्री रतनदीप सिंह वालिया और श्रीमती अमन वालिया, निदेशक, ग्लोबल ईवेंट्स एंड प्लानिंग गुरूज ने कहा, प्रदर्शनी शादी के मौसम पर केंद्रित है। वेडिंग सीजन के जीवनशैली उत्पादों के खरीदारों और फैशन के वस्त्र और जूते खरीदने के इच्छुक लोगों को ध्यान में रखते हुए यहां कई किस्म की चीजें प्रदर्शित की गई हैं। हमने इस शॉपिंग फेस्टिवल में नवीनतम रुझानों से संबंधित चीजें एक ही छत के नीचे लाने की कोशिश की है।प्रदर्शनी में उपलब्ध वस्तुएं इस प्रकार हैं: लखनवी पहनावा पर गर्मियों के मतलब के लखनवी कलेक्शन, रिच-मी स्टाइल्स जयपुर पर जयपुरी कुर्ते और जयपुरी सामान, अफगनिस्तान ड्राई फ्रूट्स पर अफगानी वैराइटी के सूखे मेवे, करनाल के अमायरा पर डिजाइनर सूट, चंडीगढ़ के सेठीज क्रिएशन पर डिजाइनर सूट, पंचकूला के परी क्रिएशन पर डिजायनर सूट, एके फैशन फ्रॉम अंजली जीरकपुर पर कस्टमाइज्ड डिजाइनर पीस, दिल्ली के विमल एंटरप्राइजेज पर सूट और कुर्ता, नई दिल्ली के गाल एक्सपोर्ट्स पर स्टोल, शॉल, चंडीगढ़ के प्रीशियस थिंग्स पर लकड़ी के फर्नीचर, संतोष एंटरप्राइजेज पर सूती प्रिंट वाले कुर्ते, चंडीगढ़ के कौर क्रिएशन पर पंजाबी जूती और फुल्कारी, अंबाला के प्रिंट्स पर कपड़े और दुपट्टे, करनाल के आर्याज पर सुंदर आभूषण, ओरा ज्वेलरी पर मुंबई के सोने, हीरे और प्लैटिनम के आभूषण, दिल्ली के संस्कारी एंटरप्राइजेस पर सुंदर सूट, जयपुर के मायरा पर जयपुरिया पेंटिंग वाले सूट और कुर्ती, माई हैप्पीनेस पर त्वचा के लिए साबुन और तेल, जीरकपुर की स्वाति के तराशा स्टूडियो पर आभूषणों का सुंदर संग्रह, गुरुग्राम के शबरीन डिजाइनर पर सूती सूट और कुर्ते, मोहाली के नारी कलेक्शन पर सुंदर सूट और पार्टी में पहनने के कपड़े, लुधियाना के पिंक वार्डरोब पर सुंदर डिजाइनर कपड़े और सूट, दिल्ली के दीपा आहूजा पर डिजाइनर कपड़े और सूती कपड़े, दिल्ली के लिटिल ट्रेसेस पर बच्चों के लिए सुंदर क्लचर्स, क्लिप और एक्सेसरी, दिल्ली के हस्तक्षास पर सुंदर महिलाओं के लिए साडियां,प्रदर्शक कश्मीर से कश्मीरी सूट, शॉल, स्टोल आदि लेकर आये हैं। दिल्ली से कारीगर फर्नीचर लेकर आये हैं। रियाल्टो फर्नीचर पर सुंदर उद्यानों के लिए आउटडोर फर्नीचर है। कई और जैसे डिजाइन एंड स्टाइल्ज, मिस्ट्स क्लोसेट, शिमोनाज कॉउचर, अग्रवाल एंटरप्राइजेज, डजीद, एमएन डिजाइन, रहमत आर्ट, अबरार चंदेरी, फाइन टेलशॉपिंग, एएस क्रिएशन्स तथा और भी बहुत कुछ। सीजन समाप्ति पर छूट का लाभ उठाएं, 80 प्रतिशत तक छूट, हर घंटे बाद फ्री उपहार भी मेगा एक्सचेंज कार्निवल यहां मौजूद है, जहां ग्राहक अपने पुराने सोफे का सबसे अच्छा मूल्य ले सकते हैं और 80 प्रतिशत तक छूट के साथ लकड़ी के फर्नीचर प्राप्त कर सकते हैं। ऐसा चंडीगढ़ में पहली बार हो रहा है।
Home
Citizen Awareness Group ग्लोबल फैशन स्प्रिंग स्पेशल फैशन, वेडिंग सीजन लाइफस्टाइल व होम डेकोर प्रदर्शनी...
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020