{बारिश के पानी की निकासी के लिए बनाई जा रही है एक ड्रेन
जीरकपुर में पटियाला चौक से पंचकूला रोड के बीच बनी ओल्ड कालका रोड ट्रैफिक के लिए बंद कर दी गई है। यह रोड कितने दिन बंद रहेगी, इस पर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसको लेकर न तो ट्रैफिक पुलिस ने और न ही जीरकपुर पुलिस ने रोड बंद करने की सूचना पब्लिक को दी। हालांकि इस रोड के बंद होने से शहर के ट्रैफिक को ज्यादा कोई परेशानी तो नही उठानी पड़ेगी लेकिन कुछ दिनों तक ट्रैफिक जाम होने की स्थिति बनी रहेगी। खासकर पटियाला चौक के आसपास का ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। शनिवार को भी यहां ट्रैफिक जाम रहा।
इसलिए की ओल्ड कालका रोड बंद: मोहाली में बने इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर बारिश के पानी की निकासी के लिए एक ड्रेन बन रही है जो रनवे से लेकर जीरकपुर में सुखना नदी तक बन रही है। शनिवार को ओल्ड कालका रोड के बीच जेसीबी से कटिंग कर पाइपें डाली गई, जो ओल्ड कालका रोड को क्रॉस कर सुखना नदी तक जाएगी। यहां पाइपें डालने का काम कर दिया गया है। करीब 20 फीसदी हिस्सा रहता है, जो रविवार तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद यहां मिट्टी की भराई होगी। इस काम में तीन-चार दिन लग सकते हैं इसलिए यह रोड अगले हफ्ते बुधवार के बाद ही खुल सकती है। हालांकि टू-व्हीलर्स के लिए इस रोड पर जगह छोड़ी गई है, लेकिन वह भी बंद कर दी जाएगी, क्योंकि आगे भी पाइप डालनी है।
इस ड्रेन को डालने के लिए जीरकपुर की सड़कों का अब तक करोड़ों का नुकसान हो चुका है। पभात की करीब एक किलोमीटर लंबी सड़क के बीचों-बीच यह ड्रेन बिछाई गई है। अब ओल्ड कालका रोड को भी तोड़कर ड्रेन डाली गई है। यह नेशनल हाइवे के बीच से भी डाली जाएगी। लेकिन हाईवे की ओर से अभी इसकी परमिशन नहीं दी गई है।
ड्रेन को गलत लोकेशन में तैयार करने का है आरोप: इस ड्रेन को जिस तरीके से बनाया जा रहा है, उससे शहर की सीवर लाइनों को भी बड़ा नुकसान पहुंच रहा है। मोहाली में बने इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे के पानी की निकासी के लिए सुखना नदी तक पहले भी एक ड्रेन बनी है, जो पभात से सुखना नदी तक पहुंचती है। बलटाना एरिया में इसके लिए ड्रेनेज विभाग ने पहले भी काम किया लेकिन नई ड्रेन तैयार करने के पीछे का मकसद लोगों की समझ से परे है।
पानी की निकासी के लिए यह काम किया जा रहा है। पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद ड्रेन बनाने का काम जीरकपुर में हो रहा है। इसलिए रोड को बंद किया गया है। -मनवीर सिंह गिल, ईओ, एमसी जीरकपुर