शहर विधायक घनश्यामदास अरोड़ा के घर के पास कुछ दबंगों ने 5 दुकानों से सामान बाहर फेंककर उस पर अपने ताले लगा दिए। विवाद बढ़ा तो लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया। इस बात का पता चलते ही मौके पर विधायक अरोड़ा व मेयर मदन चौहान पहुंचे।
उन्होंने डीएसपी को कॉल कर मौके पर बुलाया। उनका कहना था कि इस तरह से गुंडागुर्दी नहीं होने दी जाएगी। ऐसे विवाद कानून के दायरे में निपटाए जाने चाहिए। वहीं दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने ये दुकानें अनिल से खरीदी हैं। देर शाम पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर धीरज महाजन व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। शहर यमुनानगर थाना प्रभारी कमलजीत सिंह का कहना है कि कुछ लोगों पर केस दर्ज कर दोनों पक्षों से दस्तावेज मांगे गए हैं। दस्तावेजों की जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
शराब के नशे में कुछ लोग आए और सामान बाहर फेंकने लगे| यहां किंग्स वे फास्ट फूड, ग्राहक सेवा केंद्र, गिफ्ट गैलरी और फोटोस्टेट की दुकान है। इनके दुकानदार रघुनाथ, रामकुमार, कपिल और नरेश कुमार ने बताया कि दोपहर के समय वे अपने दुकानों पर बैठे थे। तभी शराब के नशे में कुछ लोग आए और दुकानों से सामान बाहर फेंक उनपर ताले लगा दिए। पूछने पर बताया कि उन्हें प्रॉपर्टी डीलर ने भेजा है और ये दुकानें उसी की हैं। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। काफी देर बाद वहां पर पुलिस पहुंची। उनका कहना है कि उन्होंने ये दुुकानें खरीदी हैं और रजिस्ट्री भी उनके नाम है।
यमुनानगर|दुकान पर लगाए गए ताले को काटता युवक।
यमुनानगर| मॉडल टाउन में घटना के बाद जानकारी लेते डीएसपी।