Dainik Bhaskar
Feb 03, 2020, 12:05 PM IST
गैजेट डेस्क. एमजी की इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्चिंग के बाद मिले बेहतरीन रिस्पॉन्स के बाद कंपनी अब इसके पेट्रोल वैरिएंट बाजार में उतारने की तैयारी में है। कंपनी के मुताबिक, इसमें 1.0 लीटर के डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल यूनिट मिलेगी, जो 111 हॉर्स पावर की ताकत और 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। इसमें 180 किमी. प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलेगी, इसे 0-100 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में 12.4 सेकंड का समय लगेगा। इसके साथ ही इसमें 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।
मिलेगा पहले से बेहतर इंटीरियर
उम्मीद की जा रही है कि ZS पेट्रोल अगले साल तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। वहीं इलेक्ट्रिक कि तुलना में इसमें कई सारे बदलाव भी देखने को मिलेंगे। यह पहले से ज्यादा स्पोर्टियर और बेहतर इंटीरियर से लैस होगी। इसकी कीमत लगभग 16 लाख रुपए तक हो सकती है।