मुकंद लाल नेशनल कॉलेज में 36वें खेल मेले के प्रथम दिन राष्ट्रीय एकता के लिए आयोजित दौड़ में धावकों को हरी झंडी दिखाकर विशिष्ट अतिथि भावना ने श्यामा, बानी, भरत कुमार, डॉ. शशी जौहर, सुचेता सागर की उपस्थित में रवाना किया। इस दौड़ का उद्देश्य एकता, भाईचारा, नारी शिक्षा, भ्रूण हत्या के प्रति लोगों को जागृत करना था। रैली में एनसीसी, एनएसएस, रंग-मंच व खेलों से जुड़े विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह, उमंग, जोश के साथ भाग लिया। रिहर्सल उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. गुलशन कुमार सेठी एसोसिएट प्रोफेसर ने किया। कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. राहुल खन्ना ने कहा कि ईश्वर प्रदत्त शरीर की देन को स्वस्थ रखना हमारा कर्तव्य है। इसकी सुरक्षा के लिए खेल, व्यायाम और शिक्षा आवश्यक है। खेल खेलते समय हम बहुत कुछ सीखते हैं।
आज होंगी ये प्रतियोगिताएं : 23 जनवरी को खेल मेले में एथलेटिक्स, कुश्ती, जिम्नास्टिक, भारोतोलन, योग, मुक्केबाजी तथा अन्य अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम के आयोजन में खेल विभागाध्यक्ष डॉ. महेन्द्र सिंह और प्रो. बबीता का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर सभी टीचिंग व नॉन टीचिंग के सदस्य उपस्थित रहे।