Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

हुंडई कोना, टाटा नेक्सन या एमजी ZS: किस इलेक्ट्रिक कार में है कितना दम

0
173

Dainik Bhaskar

Jan 21, 2020, 07:39 AM IST

गैजेट डेस्क. भारतीय ऑटो बाजार में अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की एंट्री का दौर शुरू हो चुका है। पहले जहां हुंडई कोना लॉन्च हुई थी, तो अब टाटा नेक्सन और एमजी ZS इलेक्ट्रिक लॉन्चिंग के लिए तैयार हैं। इस बार ऑटो एक्सपो 2020 भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर फोकस होगा। सरकार के द्वारा इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर मिलने वाली सब्सिडी का असर इनकी बिक्री पर भी हो सकता है। इस वजह से अब ज्यादातर कंपनियां ऐसी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काम कर रही हैं, जिनकी कीमत में हो और सिंगल चार्ज पर रेंज भी ज्यादा दें। हम ऐसी ही तीन गाड़ियां हुंडई कोना, टाटा नेक्सन और एमजी ZS इलेक्ट्रिक का कम्पेयर कर रहे हैं।

गाड़ियों का डायमेंशन

डायमेंशन टाटा नेक्सन MG ZS हुंडई कोना
लंबाई 3994 4314 4180
चौड़ाई 1811 1809 1800
ऊंचाई 1607 1620 1570
व्हीलबेस 2498 2579 2600

गाडियों का बैटरी पावर

बैटरी पावर टाटा नेक्सन MG ZS हुंडई कोना
बैटरी पैक 30.2kWh 44.5kWh 39.2kWh
रेंज 310km 340km 451km
बैटरी वारंटी 8 साल/1.60 लाख km 8 साल/1.5 लाख km 8 साल/1.60 लाख km
फास्ट चार्जिंग 60 मिनट में 80% 50 मिनट में 80% 57 मिनट में 80%
स्लो चार्जिंग 8 घंटे में 100% 8 घंटे में 100% 6 घंटे में 100%

गाड़ियों की इलेक्ट्रिक मोटर

मोटर टाटा नेक्सन MG ZS हुंडई कोना
पावर 129PS 143PS 136PS
टॉर्क 245Nm 353Nm 395Nm
0-100km/h 9.9 सेकंड 8.5 सेकंड 9.7 सेकंड
टॉप स्पीड NA 140km/h 155km/h

गाड़ियों की कीमत

वैरिएंट टाटा नेक्सन MG ZS हुंडई कोना
वैरिएंट XM, XZ+, XZ+Lux एक्साइट और एक्सक्लूसिव प्रीमियम
कीमत 15 से 17 लाख (एक्सपेक्टेड) 20 से 25 लाख (एक्सपेक्टेड) 23.72 लाख