Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

मारुति से हुंडई तक, SUV पर फोकस रहेंगी 9 कंपनियां; 6 सीटर में आ सकती है एमजी हेक्टर

0
115

  • देश का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो 2020 ग्रेटर नोएडा में 7 फरवरी से शुरू होगा

Dainik Bhaskar

Jan 17, 2020, 07:55 AM IST

गैजेट डेस्क. ऑटो एक्सपो 2020 ग्रेटर नोएडा में 7 फरवरी से शुरू होगा। देश के इस सबसे बड़े ऑटो शो में मारुति, हुंडई, स्कोडा, वोक्सवैगन, रेनो, किआ, टाटा, एमजी मोटर, महिंद्रा, मर्सिडीज बेंज समेत कई दूसरी कार कंपनियां भी शामिल होंगी। ये सभी अपनी नई एसयूवी पेश या लॉन्च कर सकती हैं। हम यहां इन सभी के बारे में रहे हैं।

हुंडई : इवेंट में हुंडई अपनी सेकंड जनरेशन क्रेटा और टक्सन फेसलिफ्ट पेश कर सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि सेकंड जनरेशन क्रेटा में नए फीचर्स के पास बड़ी वर्टिकल टचस्क्रीन वाला सिस्टम और पैनोरोमिक सनरूफ मिलेगी। दूसरी तरफ, टक्सन में 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल BS6 नॉर्म्स इंजन मिलेगा। अन्य फीचर्स में एलईडी हेडलैम्प, नया डैशबोर्ड और फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।

मारुति सुजुकी : मारुति सुजुकी इस इवेंट में अपनी पॉपुलर SUV विटारा ब्रेजा और लग्जरी हैचबैक एस-क्रॉस के पेट्रोल वैरिएंट को लॉन्च कर सकती है। न्यू विटारा ब्रेजा में अपडेटेड BS6 नॉर्म्स वाला 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। इससे पहले इसमें 1.3-लीटर का डीजल इंजन था। विटारा में ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के लैस होगा। ऐसा माना जा रहा है कि विटारा ब्रेजा पेट्रोल ऑटोमैटिक में SHVS (स्मार्ट हाइब्रिड) इंजन होगा। जो फ्यूल सेविंग का काम करेगा।

स्कोडा : स्कोडा इवेंट में कामिक-बेस्ड एसयूवी भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। इसे वीडब्ल्यू ग्रुप MQB A0 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस पेट्रोल वर्जन में लॉन्च किया जाएगा। हो सकता है कि सीएनजी वैरिएंट भी मिल जाए। हालांकि, स्कोडा मिड-साइड एसयूवी कारोक पर भी काम कर रही है। इसमें 1.5-लीटर TSI EVO टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है।

वोक्सवैगन : हाल ही में वोक्सवैगन ने अपनी न्यू ट्रांसफॉर्म एसयूवी का एलान किया है। जिसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। इनके नाम T-ROC और तिगुआन ऑलस्पेस है। T-ROC 5 सीटर और तिगुआन ऑलस्पेस 7 सीटर एसयूवी हो सकती है। T-ROC में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और तिगुआन ऑलस्पेस में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है। दोनों इंजन BS6 नॉर्म्स वाले होंगे।

रेनो : फ्रांस कारमेकर कंपनी रेनो ऑटो एक्सपो में सब-फोर मीटर एसयूवी पर फोकस करेगी। इस एसयूवी कोडनेम एचबीसी है। हालांकि, कंपनी इसका कॉन्सेप्ट पेश करेगी या शोकेस, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। अभी कंपनी की ट्राइबर और डस्टर के बीच में कोई कार नहीं है। ऐसे में कंपनी इस गेप को भरना चाहती है। दूसरी तरफ, डस्टर को भी नए फीचर्स जैसे कनेक्टेड कार और 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटनेमेंट के साथ पोश किया जा सकता है।

किआ : भारतीय ऑटो बाजार में अपनी धाक जमा चुकी किआ भी इवेंट में सब-फोर मीटर एसयूवी पेश कर सकती है। इसका कोडनेम क्यूवाईआई है। इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें हुंडई वेन्यू और किआ सेल्टॉस के बराबर इंजन मिल सकता है। इसमें कनेक्टेड कार के जैसे फीचर्स मिलेंगे। साथ ही, सनरूफ, 8-इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा।

एमजी मोटर : ब्रिटिश कारमेकर इस इवेंट में अपनी 6-सीटर हेक्टर लॉन्च कर सकती है। अभी हेक्टर 5 सीटर वर्जन में आ रही है, जिसे भारतीय बाजार में लोगों ने पसंद भी किया है। नई कार में BS6 नॉर्म्स वाला इंजन मिलेगा। इसमें कंपनी कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस कर सकती है। ऐसा माना जा रहा है 6 सीटर एसयूवी में 5 सीटर के जैसे ही फीचर्स मिल सकते हैं।

टाटा : टाटा इस इवेंट में एक साथ कई एसयूवी पेश कर सकती है। इसमें न्यू ग्राविटास के साथ नेक्सन इलेक्ट्रिक, नेक्सन फेसलिफ्ट और H2X बेस्ड माइक्रो एसयूवी शामिल है। भारतीय बाजार में ग्राविटास और नेक्सन फेसलिप्ट को पहले भी देखा जा चुका है। इसी वजह से ऐसा माना जा रहा कि ऑटो शो में इन्हें लॉन्च किया जा सकता है। दूसरी तरफ नेक्सन इलेक्ट्रिक का प्रोडक्शन पहले ही शुरू हो चुका है।

महिंद्रा : भारतीय कारमेकर महिंद्रा अपनी तीन नई एसयूवी यहां पेश कर सकती है। इसमें 2020 महिंद्रा थार, 2020 स्कॉर्पियो और सेकंड जनरेशन XUV500 शामिल है। इन सभी में BS6 नॉर्म्स वाला इंजन मिलेगा। साथ ही, इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस भी देखने को मिलेंगे। इवेंट में XUV300 का इलेक्ट्रिक वैरिएंट भी देखने को मिल सकता है।