- भारतीय टीम न्यूजीलैंड से 25, 27, 29 जनवरी और 5 फरवरी को भिड़ेगी
- टीम के कुछ मैच में 16 और कुछ मुकाबलों में 18 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है
Dainik Bhaskar
Jan 15, 2020, 08:30 AM IST
खेल डेस्क. हॉकी इंडिया ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए 20 सदस्यीय महिला टीम घोषित की। टीम को दौरे पर न्यूजीलैंड से चार जबकि ब्रिटेन से एक मैच खेलना है। कोच ने कहा कि हम दौरे के लिए खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा कराना चाहते हैं। हम कुछ मैच में 16 और कुछ मैच में 18 खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। ओलिंपिक में इनमें से ही 16 खिलाड़ियों को मौका दिया जाना है।
भारतीय टीम ब्रिटेन और न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। टीम न्यूजीलैंड से 25, 27, 29 जनवरी और 5 फरवरी को भिड़ेगी। इसके अलावा टीम 4 फरवरी को ब्रिटेन से खेलेगी।
भारतीय टीम: रानी रामपाल (कप्तान), सविता, रजनी, दीप ग्रेस, गुरजीत कौर, रीना, सलिमा, सुशीला, निशा, नमिता, उदिता, मोनिका, लिलिमा, नेहा, सोनिका, शर्मिला, नवनीत कौर, लालरेमसियामी, वंदना, नवजोत कौर।