वीरवार को सरकारी हाईस्कूल गांव पंडोरी खत्रियां में जरूरतमंद विद्यार्थियों को जर्सियां बांटने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें डीएसपी जीरा राजविंदर सिंह रंधावा मुख्य अतिथि व एसएचओ सिटी गुरमेल सिंह विशेषातिथि के तौर पर पहुंचे। इस मौके पर संबोधित करते हुए डीएसपी राजेंद्र सिंह रंधावा तथा एसएचओ गुरमेल सिंह ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना बहुत ही पुण्य का कार्य है। उन्होंने समाज के संपन्न वर्ग को इस काम के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सर्दियों के मौसम में जरूरतमंदों को पहनने के लिए गर्म कपड़े बूट अभी देने से बच्चों का और उनके परिजनों का चेहरा खिल उठता है। उन्होंने रोटरी क्लब के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज सेवा तो बहुत लोग कर रहे हैं मगर रोटरी क्लब ने जो अपनी पहचान बनाई है वह एक मिसाल है। इस मौके बच्चों को रिफ्रेशमेंट भी दी गई । कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब के प्रधान राजेश ढंड, एडवोकेट सतनाम सिंह सचिव, जोगिंदर सिंह कंडियाल, विनोद सचदेवा कोषाध्यक्ष, हरपाल सिंह दरगन, ठेकेदार अनिल कुमार नाटी, महेंद्र पाल ग्रोवर, विपन सेठी, देवेंद्र कुमार नंदा, गगन नरूला, बलजीत सिंह लक्की के अलावा गांव के सरपंच निर्भय सिंह, हंसराज नंबरदार, गुरजीत सिंह एसएमसी प्रधान, स्कूल स्टाॅफ में सलविंदर सिंह, अशोक कुमार, आशीष कुमार, वीरपाल कौर, सुखदेव मसीह आदि उपस्थित थे। अंत में रोटरी क्लब के प्रधान राजेश ढंड तथा सचिव एडवोकेट सतनाम सिंह ने स्कूल प्रबंधकीय भविष्य में यदि स्कूल को किसी चीज की जरूरत पड़े तो उन्हें पूरा करने के लिए उनके क्लब के साथ संपर्क करने की अपील की ।
समारोह में पहुंचे अतिथियों काे सम्मानित करते क्लब सदस्य।