Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

एलईडी लाइट्स लगने तक बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स की मेंटीनेंस करे एमसी

0
64

जीरकपुर में स्ट्रीट लाइट्स बंद होने से हादसे हो रहे हैं। दूसरी ओर यहां की नगर परिषद ने पूरे शहर में एलईडी लाइट्स लगाने की तैयारी की है। इसके लिए शहर में कई सड़कों पर खंभे लगाए जा चुके हैं। इस काम में समय लग सकता है। इसलिए लोग चाहते हैं कि जब तक एलईडी लाइटें नहीं लग जातीं, तब तक शहर में पुरानी स्ट्रीट लाइट्स तो ठीक की जाएं और जिन सड़कों पर एलईडी लाइटें लगाने के लिए खंभे लग चुके हैं। वहां एलईडी लाइट्स तुरंत लगें। ऐसे ही एक हादसा गाजीपुर रोड पर हुआ। गत 5 जनवरी की रात सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गाजीपुर रोड एरिया के रहने वाला अर्जुबुल अपने साले अलाउद्दीन शाह के साथ शाम करीब 7.15 बजे अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस अपने घर जा रहा था।

कई प्वाइंट्स पड़े हैं बंद: शहर में स्ट्रीट लाइट्स के ऐसे ही कई प्वाइंट्स हैं जो काम नहीं कर रहे हैं। अंधेरे की वजह से लोगों को चोटें आती हैं। लोग शाम से रात तक सड़कों पर बच्चों के साथ भी नहीं चल पाते हैं। आलम यह है कि रात के समय कुछ ही स्ट्रीट लाइट्स यहां काफी समय से शो-पीस बनी हुई हैं। जीरकपुर, ढकोली, पभात, बलटाना, हरमिलाप नगर और अन्य जगहों पर स्ट्रीट लाइट्स की मेंटीनेंस के लिए लोग मांग कर रहे हैं। बलटाना में पुलिस चौकी रोड पर काफी समय से अंधेरा है। यहां से गुजरते हुए लोगों को डर लगता है। यह चंडीगढ़ से बलटाना की ओर आने वाले लोगों के लिए एकमात्र बेहतर वैकल्पिक सड़क है। पैदल चलने वाले इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। इस सड़क के साथ पुलिस चौकी और म्युनिसिपल काउंसिल का बनाया पार्क भी है। तड़के सैर करने वाले लोग यहां अंधेरे की वजह से परेशान होते हैं। अन्य घटनाओं का डर रहता है। लोगों का कहना है कि स्ट्रीट लाइट्स को लेकर एमसी को प्रॉपर बंदोबस्त करना चाहिए ताकि कोई भी स्ट्रीट लाइट बंद न रहे।

शहर में एलईडी लगाई जाएंगी

-सुखजिंदर सिंह, ईओ, एमसी जीरकपुर

परेशान हैं शहर के लोग

शहर में स्ट्रीट लाइट्स के खंभों पर तारों के गुच्छे तो नजर आते हैं पर प्रॉपर तरीके से लाइट्स जलती नहीं हैं। खंभों के नीचे भी तारें टूटी हुई हैं। खंभों के ऊपर बल्ब और ट्यूब्स टूटी हुई हैं। बल्ब खराब होने के तुरंत बाद उसको बदला नहीं जाता। कई-कई दिनों तक लोगों को अंधेरे में ही चलना पड़ता है। मार्केट एरिया हो या घर के आगे की सड़क, सब जगह स्ट्रीट लाइट्स जलनी चाहिए। – संदीप कुमार