Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

कुशल की मौत पर दोस्त आरती नागपाल और विक्रांत मस्सी ने कहा-'बात कर लेते तो जिंदा होते'

0
384

Dainik Bhaskar

Jan 07, 2020, 08:00 AM IST

बॉलीवुड डेस्क. कुशल पंजाबी की मौत से उनके करीबी अब तक उभर नहीं पाए हैं। हाल ही में उनके साथ वेब सीरीज ‘आर.पी.एम’ में काम कर चुकीं एक्ट्रेस आरती नागपाल ने कुशल के गुजर जाने का दर्द साझा किया है। इसके अलावा कुशल के करीबी दोस्तों में से एक एक्टर विक्रांत मस्सी ने भी उन्हें याद करते हुए कुछ बातें शेयर की हैं। 

आरती ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, ‘हाल ही में मेरे कलीग कुशल पंजाबी ने सुसाइड जैसा कदम उठा लिया। इस खबर को सुनकर मुझे खेद होने के बजाए शर्मिंदा महसूस हो रहा है। काश वह अपने दर्द को मुझसे साझा कर लेते, अगर उन्होंने अपने जख्मों को दिखाने को लेकर निडरता दिखाई होती, तो वह आज जिंदा होते। जिंदगी से भागना वास्तविकता को नहीं बदल सकता।” 

विक्रांत ने कहा, ”मैं नहीं जानता कि ऐसे में क्या करना चाहिए और क्या नहीं, लेकिन बातों को शेयर करने से हल निकल सकता है। आप अजनबी से बात कर सकते हैं। ज्यादातर शानदार बातें अजनबियों के साथ ही होती हैं। जीवन बेहद कीमती है। मैंने हाल ही में एक दोस्त (कुशल पंजाबी) को खो दिया था, हम सभी ने उनके बारे में सुना।”

कुशल ने लगा ली थी फांसी: कुशल ने 26 दिसंबर की देर रात अपने मुंबई स्थित घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। उनके शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था जिसमें कुशल ने किसी को भी मौत का जिम्मेदार न ठहराने की बात कही थी।साथ ही कुशल ने अपनी संपत्ति माता-पिता, बहन और 3 साल के बेटे के नाम करने की भी बात कही थी। 

कई टीवी शोज और फिल्मों में किया काम: कुशल टीवी और फिल्मों की दुनिया में जाना-माना नाम थे। उन्होंने देखो मगर प्यार से, हम तुम, आसमान से आगे, इश्क में मरजावां सहित कई टीवी सीरियल्स में काम किया था। इसके अलावा कुशल लक्ष्य, काल, सलाम-ए-इश्क, ए जेंटलमैन जैसी फिल्मों में भी नजर आए थे। कुशल 37 साल के थे।