- टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक 6 में से 5 टी-20 सीरीज जीती, एक ड्रॉ रही
- भारत घर में श्रीलंका से चौथी बार द्विपक्षीय सीरीज खेलेगा, 2009 में सीरीज 1-1 से बराबर रही थी
Dainik Bhaskar
Jan 01, 2020, 09:45 AM IST
खेल डेस्क. भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए मंगलवार को श्रीलंका की टीम घोषित की गई। एंजेलो मैथ्यूज की 18 महीने बाद टी-20 टीम में वापसी हुई है। तेज गेंदबाज प्रदीप इंजरी के कारण नहीं चुने गए जबकि शेहान जयसूर्या को बाहर किया गया है। हालांकि टी-20 में श्रीलंका का भारत के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। दोनों के बीच अब तक 6 द्विपक्षीय सीरीज खेली गई है। टीम इंडिया ने 5 सीरीज जीती। एक सीरीज बराबर रही। यानी श्रीलंकाई टीम हमसे अब तक सीरीज नहीं जीत सकी है।
दोनों के बीच अब तक 16 मैच खेले गए हैं। 11 मैच टीम इंडिया ने जबकि 5 मैच श्रीलंका ने जीते हैं। टीम इंडिया यदि सीरीज के सभी तीन मैच जीत लेती है तो श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा 14 मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी। 3 मैचों की सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी को गुवाहाटी में होगा।
2019 में भारत 14 जबकि श्रीलंका 4 मैच ही जीत सका
पिछले साल दोनों टीमों के रिकॉर्ड को देखें तो टीम इंडिया ने 74 फीसदी जबकि श्रीलंका ने 50 फीसदी मुकाबले जीते हैं। टीम इंडिया ने पिछले साल 19 में से 14 टी-20 मुकाबले जीते। दूसरी ओर श्रीलंका ने 8 में से 4 मैच जीते। दोनों टीम को 4 में हार मिली।
भारत में दोनों के बीच चौथी सीरीज, एक सीरीज ड्रॉ रही
भारत घर में श्रीलंका से चौथी बार द्विपक्षीय सीरीज खेलेगा। 2009 में सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। 2016 में टीम इंडिया ने 2-1 से और 2017 में सीरीज 3-0 से जीती थी। घर में हमारे पास श्रीलंका के खिलाफ लगातार तीसरी सीरीज जीतने का मौका है।
टीम इंडिया दूसरी सबसे सफल टीम, श्रीलंका छठे नंबर पर
टी-20 के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात की जाए तो टीम इंडिया दूसरी सबसे सक्सेसफुल टीम है। टीम ने 126 में से 78 मुकाबले जीते हैं। पाक टीम 149 में से 90 मुकाबले जीतकर पहले नंबर पर है। दक्षिण अफ्रीका (68) तीसरे, ऑस्ट्रेलिया चौथे (65) और न्यूजीलैंड (61) पांचवें नंबर पर है। श्रीलंका 59 जीत के साथ छठे नंबर पर है।
श्रीलंकाई टीम: लसिथ मलिंगा (कप्तान), कुशल परेरा, गुनातिलका, अविष्का फर्नांडो, राजपक्सा, फर्नांडो, शनाका, मैथ्यूज, डिकेवला, कुशल मेंडिस, हसारंगे, संदाकन, धनंजया, कुमारा, इसरू उडाना, कासुन रजिता।