Dainik Bhaskar
Dec 29, 2019, 05:53 PM IST
गैजेट डेस्क. 2019 में स्मार्टफोन सेगमेंट में कई बड़ी लॉन्चिंग देखने को मिली। एक ओर जहां एपल, सैमसंग और वनप्लस के महंगे स्मार्टफोन ने बाजार में दस्तक दी वहीं बजट स्मार्टफोन स्मार्टफोन कैटेगरी में भी एक से एक ऑपशन अवेलेबल रहे जिन्होंने 10 हजार से कम बजट में ही ग्राहकों की जरूरतों को पूरा किया। चीनी कंपनी श्याओमी ने रेडमी 7ए, 7, 8 और 8ए को बाजार में उतारा वहीं सैमसंग ने एम30, एम30एस, एम20 और एम10 जैसे सस्ते फोन ग्राहकों को उपलब्ध कराएं। रियलमी ने भी कई बजट स्मार्टफोन बाजार में उतारे। कंपनी ने एक साल से भी कम समय में 80 लाख स्मार्टफोन का शिपमेंट किया वहीं रियलमी सी2 के 10 लाख यूनिट्स की बिक्री की।
रेडमी 6A के अपग्रेड वर्जन के तौर पर आया 7A
-
रेडमी 7A
इसे 6A के अपग्रेड वर्जन के तौर पर बाजार में उतारा गया। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 493 प्रोसेसर, 4000 एमएएच बैटरी, 12 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स486 कैमरे से लैस इस फोन की शुरुआती कीमत 5,799 रुपए है। इसमें वायरलेस एफएम रेडियो की सुविधा मिलती है। फोन में 5.45 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है और इसकी स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
-
सैमसंग गैलेक्सी एम10
जनवरी में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन साल के अंत तक पॉपुलर रहा। गैलेक्सी एम10 की शुरुआती कीमत 7,990 रुपए है। फोन में 6.2 इंच एचडी प्लस इंफिनिटी-वी डिस्प्ले और एक्सीनोस 7870 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर है। सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 3400 एमएएच की बैटरी है।
-
रियलमी सी2
यह कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा। 5999 रुपए शुरुआती कीमत वाले इस स्मार्टफोन में डुअल नैनो सिम ऑप्शन, कलर ओएस 6.0 पर बेस्ड एंड्रॉयड 9 पाई ओएस और ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर है। फोन में 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन 2 जीबी और 3 जीबी रैम ऑप्शन में अवेलेबल है।
-
ओप्पो A5s
अप्रैल में लॉन्च हुआ ओप्पो ए5एम भी इस साल सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल रहा। फोन की शुरुआती कीमत 9,990 रुपए है। फोन में 6.2 इंच का एलसीडी वॉटरड्रॉप डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा है। फोन में एआई बेस्ड 4230 एमएएच बैटरी जो खपत को कम करती है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर है। यह 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज समेत 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं।
-
वीवो यू20
यू-सीरीज को बढ़ाने के लिए कंपनी ने यू20 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत 10,990 रुपए है। क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 675 प्रोसेसर और 5000 एमएएच बैटरी वाले इस फोन में बॉक्स में 18 वॉट का फास्ट चार्जिंग प्रोसेसर मिलता है। फोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल कैमरा और एआई बेस्ड ट्रिपल कैमरा दिया गया है जिसमें 16MP+8MP+2MP सेंसर मिलते हैं।
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar_v2.js?vm20′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}