- लिएंडर पेस ने कहा- भविष्य में वह चुनिंदा टूर्नामेंट में ही हिस्सा लेंगे, विश्वभर के प्रशंसकों के साथ जश्न मनाएंगे
- पेस ने डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में 18 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं, 1996 अटलांटा ओलंपिक में कांस्य जीता
Dainik Bhaskar
Dec 25, 2019, 10:28 PM IST
नई दिल्ली. भारतीय टेनिस दिग्गज लिएंडर पेस ने बुधवार को कहा कि 2020 उनके करियर का आखिरी साल होगा। पेस ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों को क्रिसमस की बधाई दी। इसके साथ ही 2020 में खेल से विदा लेने की घोषणा की। पेस ने कहा, “मैं यह घोषणा करता हूं कि मेरे एक पेशेवर टेनिस खिलाड़ी के रूप में 2020 मेरा आखिरी होगा। सबसे पहले मैं अपने माता-पिता का धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मेरा हमेशा मार्गदर्शन, अनुशासन और वह माहौल दिया, जिसकी बदौलत मैं आज यहां पर हूं। उन्होंने मेरे पूरे जीवन में अपना प्यार दिया। आपके प्यार के बिना कुछ भी हासिल नहीं कर सकता था। मैं आपसे प्यार करता हूं।”
पेस ने एक लंबी पोस्ट में अपनी बहनों जैकलीन और मारिया को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा- वह जीवन भर साथ खड़ी रहीं। बड़े होने के नाते मेरी बहनों ने मेरी जिंदगी के उतार-चढ़ाव को समझा। बहनों ने यह बताया कि एक आम नागरिक होने के नाते हम अपने विश्वास और नैतिकता के साथ कैसे खड़े हो सकते हैं। मैं तुम दोनों बहनों से प्यार करता हूं।
पेस ने बेटी को प्रेरणास्रोत बताया
पेस ने बेटी को प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा, “मैं अपनी बेटी अयाना का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जो मुझे सिखाती है कि दुनिया में सबसे खूबसूरत चीज बेटी होना है। वह मेरी प्रेरणा है। पापा, तुमसे बहुत प्यार करते हैं।” 46 वर्षीय खिलाड़ी पेस ने कहा- वह आने वाले वर्ष में चुनिंदा टूर्नामेंट में ही हिस्सा लेंगे। विश्वभर के दोस्तों-प्रशंसकों के साथ जश्न मनाएंगे। उन्होंने कहा, “प्रशंसकों की वजह से मैं यहां तक पहुंचा हूं। मैं इस साल उन सभी को शुक्रिया कहना चाहता हूं।”
लिएंडर पेस की उपलब्धियां
- 8 डबल्स ग्रैंड स्लैम
- 10 मिक्स्ड डबल्स ग्रैंड स्लैम
- 1996 अटलांटा ओलिंपिक कांस्य पदक
- 7 मेडल एशियन गेम्स (इनमें पांच गोल्ड मेडल शामिल)
- 1 मेडल कॉमनवेल्थ गेम्स
- 1990 में अर्जुन अवॉर्ड
- 1996-97 में राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड
- 2001 में पद्मश्री
- 2014 में पद्म भूषण