Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

भारत ने विशाखापट्टनम में वेस्टइंडीज को 8 साल बाद हराया; कुलदीप की हैट्रिक, रोहित-राहुल का शतक

0
607

  • भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 387 रन बनाए, वेस्टइंडीज 43.3 ओवर में 280 रन ही बना सकी
  • कुलदीप की वनडे में दूसरी हैट्रिक, इससे पहले 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा किया था
  • रोहित शर्मा ने 159, राहुल ने 102, ऋषभ पंत ने 39 और श्रेयर अय्यर ने 53 रन की पारी खेली
  • तीन वनडे की सीरीज 1-1 से बराबर, आखिरी मुकाबला कटक में 22 दिसंबर को खेला जाएगा

Dainik Bhaskar

Dec 19, 2019, 07:32 AM IST

खेल डेस्क. भारत ने तीन वनडे की सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 107 रन से हरा दिया। बुधवार को विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में भारत ने पहले 50 ओवर में 5 विकेट पर 387 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 43.3 ओवर में 280 रन ही बना सकी। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को इस मैदान पर 8 साल बाद हराया। उसे पिछली जीत 2011 में मिली थी। भारत के लिए स्पिनर कुलदीप यादव ने हैट्रिक ली। वहीं, रोहित शर्मा ने 159 और लोकेश राहुल ने 102 रन की पारी खेली। रोहित को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। तीसरा वनडे कटक में 22 दिसंबर को खेला जाएगा।

कुलदीप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरी बार हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय हैं। उन्होंने पहले विंडीज के शाई होप, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ को आउट किया। कुलदीप ने इससे पहले 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में हैट्रिक ली थी। उनसे पहले वनडे में चेतन शर्मा, कपिल देव और मोहम्मद शमी ने हैट्रिक ली है।

वनडे में भारत के लिए चेतन शर्मा ने पहली हैट्रिक ली थी

गेंदबाज किसके खिलाफ मैदान कब
चेतन शर्मा न्यूजीलैंड नागपुर 1987
कपिल देव श्रीलंका कोलकाता 1991
कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया कोलकाता 2017
मोहम्मद शमी अफगानिस्तान साउथम्टन 2019
कुलदीप यादव वेस्टइंडीज विशाखापट्टनम 2019

रोहित का 28वां और राहुल का तीसरा शतक

रोहित वनडे करियर का 28वां शतक लगाकर शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर शाई होप के हाथों कैच आउट हुए। विराट कोहली दो साल बाद शून्य पर आउट हुए। कीरोन पोलार्ड की गेंद पर रोस्टन चेज ने उनका कैच लिया। इससे पहले लोकेश राहुल 102 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर चेज के हाथों कैच आउट हुए। ऋषभ पंत ने 39 और श्रेयर अय्यर ने 53 रन की पारी खेली। वहीं, विंडीज की ओर से शेल्डन कॉटरेल ने 2 और अल्जारी जोसेफ, कीरोन पोलार्ड, कीमो पॉल ने 1-1 विकेट लिया।

पूरन और होप ने अर्धशतकीय पारी खेली
वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन 75 रन बनाकर शमी की गेंद पर कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट हुए। पूरन और होप के बीच चौथे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी हुई थी। शाई होप ने 78 रन की पारी खेली। उन्हें कुलदीप ने आउट किया। इनके अलावा कीमो पॉल ने 46 रन की पारी खेली। भारत के लिए कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट लिए, जबकि रविंद्र जडेजा ने 2 और शार्दुल ठाकुर को 1 विकेट मिला।

रोहित-राहुल ने 17 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
रोहित और राहुल ने पहले विकेट के लिए 227 रन की साझेदारी की। उन्होंने वीरेंदर सहवाग और सौरव गांगुली का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। दोनों पूर्व ओपनर ने 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट वनडे में 196 रन की साझेदारी की थी। भारत का विंडीज के खिलाफ यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। टीम इंडिया ने 2011 में विंडीज के खिलाफ इंदौर वनडे में 5 विकेट पर सर्वश्रेष्ठ 418 रन बनाए थे। विंडीज के खिलाफ भारत का तीसरा बड़ा स्कोर 377/5 है, जो 2018 में मुंबई वनडे में बनाया था।

रोहित वनडे में 8 बार 150+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

खिलाड़ी देश 150+ रन
रोहित शर्मा भारत 8
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 6
सचिन तेंदुलकर भारत 5
क्रिस गेल वेस्टइंडीज 5

रोहित एक कैलेंडर ईयर में 7 शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज

खिलाड़ी देश शतक साल
सचिन तेंदुलकर भारत 9 1998
सौरव गांगुली भारत 7 2000
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 7 2016
रोहित शर्मा भारत 7 2019

पहली बार वनडे में दोनों कप्तान शून्य पर आउट
भारतीय कप्तान विराट कोहली 2 साल बाद 45वें मैच में शून्य पर आउट हुए। पिछली बार 17 सितंबर 2017 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई वनडे में बगैर खाता खोले आउट हुए थे। तब कोहली 4 गेंद खेलकर कुल्टर नाइल की गैंद पर मैक्सवेल के हाथों कैच आउट हुए थे। विंडीज टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड भी इस मैच में शून्य पर आउट हुए हैं। ऐसा वनडे इतिहास में पहली बार हुआ है, जब दोनों कप्तान बगैर खाता खोले आउट हुए हैं।

रोहित इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

रोहित शर्मा 2019 में अब तक 27 वनडे में 1,427 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। इस दौरान रोहित का औसत 57.08 का रहा है। उनके बाद विराट कोहली 1292 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। कोहली ने 26 मैच में 58.72 की औसत से यह रन बनाए हैं।

खिलाड़ी देश मैच रन
रोहित शर्मा भारत 27 1427
शाई होप वेस्टइंडीज 27 1303
विराट कोहली भारत 25 1292
एरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 23 1141
बाबर आजम पाकिस्तान 20 1092

कोहली 400 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 8वें भारतीय

भारतीय कप्तान विराट कोहली 400 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 8वें भारतीय बन गए। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापट्टनम वनडे में यह उपलब्धि हासिल की। कोहली ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। वे अब तक 241 वनडे, 84 टेस्ट और 75 टी-20 खेल चुके हैं। सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के मामले में सचिन 664 मैच के साथ पहले स्थान पर हैं।

स्कोरकार्ड: भारत

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
रोहित शर्मा कै. होप बो. कॉटरेल 159 138 17 5
लोकेश राहुल कै. चेज बो. जोसेफ 102 104 8 3
विराट कोहली कै. चेज बो. पोलार्ड 0 1 0 0
श्रेयस अय्यर कै. होप बो. कॉटरेल 53 32 3 4
ऋषभ पंत कै. पूरन बो. पॉल 39 16 3 4
केदार जाधव नाबाद 16 10 3 0
रविंद्र जडेजा नाबाद 0 0 0 0

रन: 387/5, ओवर: 50, एक्स्ट्रा: 18.

विकेट पतन: 227/1, 232/2, 292/3, 365/4, 373/5.

गेंदबाजी: शेल्डन कॉटरेल: 9-0-83-2, जेसन होल्डर: 9-0-45-0, खैरी पियरे: 9-0-62-0, कीमो पॉल: 7-0-57-1, अल्जारी जोसेफ: 9-1-68-1, रोस्टन चेज: 5-0-48-0, कीरोन पोलार्ड: 2-0-20-1.

स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
इविन लुईस कै. अय्यर बो. ठाकुर 30 35 5 0
शाई होप कै. कोहली बो. कुलदीप 78 85 7 3
शिमरॉन हेटमायर रनआउट (अय्यर/जडेजा) 4 7 0 0
रोस्टन चेज बोल्ड बो. जडेजा 4 9 0 0
निकोलस पूरन कै. कुलदीप बो. शमी 75 47 6 6
कीरोन पोलार्ड कै. पंत बो. शमी 0 1 0 0
जेसन होल्डर स्टंप पंत बो. कुलदीप 11 13 0 1
कीमो पॉल बोल्ड बो. शमी 46 42 4 3
अल्जारी जोसेफ कै. जाधव बो. कुलदीप 0 1 0 0
खैरी पियरे कै. कोहली बो. जडेजा 21 18 3 0
शेल्डन कॉटरेल नाबाद 0 3 0 0

रन: 280 ऑलआउट, ओवर: 43.3, एक्स्ट्रा: 11.

विकेट पतन: 61/1, 73/2. 86/3, 192/4, 192/5, 210/6, 210/7, 210/8, 260/9, 280/10.

गेंदबाजी: दीपक चाहर: 7-1-44-0, शार्दुल ठाकुर: 8-0-55-1, मोहम्मद शमी: 7.3-0-39-3, रविंद्र जडेजा: 10-0-74-2, कुलदीप यादव: 10-0-52-3, श्रेयस अय्यर: 1-0-13-0.