Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

नाजुक स्क्रीन और अधिक कीमत के विवाद के बाद भी 4 महीने में गैलेक्सी फोल्ड की 10 लाख यूनिट बिकीं

0
780

  • स्क्रीन में क्रेक पड़ने की शिकयतों के बाद कंपनी को कई बार इसकी लॉन्चिंग भी टालनी पड़ी
  • फोल्डेबल डिस्प्ले की मजबूती जांचने, कंपनी ने दो लाख बार फोल्ड-अनफोल्ड कर टेस्टिंग की

Dainik Bhaskar

Dec 13, 2019, 06:31 PM IST

गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन ने दुनियाभर में 10 लाख यूनिट बिक्री का आकंड़ा पार कर लिया है। लॉन्चिंग के बाद से अक्टूबर तक ही इसके 5 लाख यूनिट बिक गए थे। टेक क्रंच ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 6 सितंबर को ग्लोबली लॉन्च हुए गैलेक्सी फोल्ड के अबतक दुनियाभर में 10 लाख से ज्यादा लोग खरीद चुके हैं। लॉन्चिंग के बाद इसकी स्क्रीन टूटने के कई मामले भी सामने आए, जिसके बाद इसे काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा, लेकिन इन सब विवादों के बाद भी 1.45 लाख रुपए का गैलेक्सी फोल्ड काफी डिमांडिंग रहा।

फोल्ड का सस्ता वर्जन भी बना रही कंपनी

  1. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रेसिडेंट यंग सोहन ने कहा कि मुझे लगता है कि यह वो समह है जब हम लाखों यूनिट्स बेच चुके हैं। मुझे लगता है कि अभी भी लाखों लोग 1.40 लाख रुपए के इस फोन को खरीदना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि लोगों ने इसे अपनाया इसलिए हमें इसकी प्रतिक्रिया जानने का मौका मिला। अगर हम इसे लैब में रखते तो शायद हमें इतने बेहतर प्रतिक्रियाए नहीं मिलती।

  2. कंपनी ने इसे सबसे पहले इसी साल लॉन्च हुए गैलेक्सी एस10 की लॉन्चिंग के मौके पर शोकेस किया था। इसके बाद इसे दोबारा मोबाइल वर्ल्ड कॉग्रेस 2019 में शोकेस किया गया। यह न सिर्फ एमडब्ल्यूसी 2019 में पेश किया गया पहला फोल्डेबल फोन था बल्कि इसे बिक्री के लिए भी उपलब्ध कराया गया। अप्रैल में जब यब बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ तब इसके स्क्रीन में क्रेक संबंधित समस्याओं के कारण आलोचना का सामना भी करना पड़ा।

  3. इसके बाद कंपनी ने अपनी लॉन्चिंग डेट को कुछ समय के लिए आगे बढ़ाया। इस दौरान कंपनी ने गैलेक्सी फोल्ड की मजबूती परखने के लिए दो लाख फोन को फोल्ड कर इसकी सफल टेस्टिंग की। इसमें पहले से मजबूत हिंज और पहले से मजबूत स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाए गए। जिसके बाद इसे 6 सितंबर को ग्लोबली लॉन्च किया गया। कंपनी अब इसका सस्ता वर्जन बनाने पर भी विचार कर रही है।

  4. गैलेक्सी फोल्ड

    डिस्प्ले साइज

    फोल्ड: 4.6 इंच, सुपर एमोलेड, 720×1680 पिक्सल रेजोल्यूशन

    अनफोल्ड: 7.3 इंच, डायनामिक एमोलेड, 1536×2152 पिक्सल रेजोल्यूशन

    ओएस एंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसर क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर विद एड्रिनो 640 जीपीयू
    रैम 12 जीबी
    स्टोरेज 512 जीबी
    रियर कैमरा 16MP(अल्ट्रा वाइड कैमरा) + 12MP(वाइड एंगल कैमरा) + 12MP(टेलीफोटो)
    सेल्फी कैमरा

    फोल्ड: 10MP(वाइड)

    अनफोल्ड: 10MP(वाइड) + 8MP(डेप्थ)

    कनेक्टिवटी वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी 3.1 टाइप-सी
    सेंसर फिंगरप्रिंट (साइड माउंटेड), एक्सीरेलोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, कंपास, बारोमीटर, सैमसंग DeX सपोर्ट
    बैटरी 4235 एमएएच
    डायमेंशन

    फोल्ड: 160.9×62.9×15.5 एमएम

    अनफोल्ड: 160.9×117.9×6.9 एमएम

    वजन 263 ग्राम

‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar_v2.js?vm20′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}

Recommended News