- भारत-वेस्टइंडीज के बीच रविवार से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही
- भुवनेश्वर चोट के चलते दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ भी घरेलू सीरीज में नहीं खेले थे
Dainik Bhaskar
Dec 13, 2019, 09:14 PM IST
खेल डेस्क. भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट के चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह शार्दुल ठाकुर टीम में शामिल किए जा सकते हैं। हालांकि अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
भुवी को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी। हालांकि चोट कहां लगी है, इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि यह मांसपेशियों में लगी चोट नहीं है, जो उन्हें विश्व कप के दौरान लगी थी। इस बीच भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को होने वाले पहले वनडे के लिए चेन्नई में अभ्यास शुरू कर दिया है। प्रैक्टिस के बाद गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने भुवनेश्वर की चोट पर कहा कि फिजियोथैरेपिस्ट से चर्चा के बाद इस पर कोई बयान जारी किया जाएगा।
भुवनेश्वर विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे
इस भारतीय गेंदबाज के लिए यह बड़ा झटका है। क्योंकि विश्व कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी वह मांसपेशियों में खिंचाव के चलते 2.4 ओवर गेंदबाजी कर पाए थे। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। हालांकि उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में वापसी की थी। उसके बाद से भुवी दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज नहीं खेल पाए।
शिखर धवन पहले ही घुटने की चोट के चलते वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर हुए
इससे पहले शिखर धवन भी चोट के चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उन्हें सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के दौरान घुटने में चोट लगी थी। उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है। शार्दुल ने पिछले साल सितंबर में एशिया कप में अपना आखिरी वनडे खेला था। भुवनेश्वर चोट से वापसी करने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफी टी-20 सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे। उन्होंने पहले दो टी-20 में एक भी विकेट नहीं लिया जबकि तीसरे मैच में 4ओवर में 41 रन देकर दो विकेट लिए।