Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने देश की मिली-जुली विभिन्न संस्कृतियों की सुंदर झांकी प्रस्तुत की

0
87

नेशनल पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसका शुभारंभ मुख्यातिथि डीसी मुकुल कुमार ने किया। बच्चों ने सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रदर्शित किए। जिया, खुशी, वंशिका, प्रेरणा, दीपिका ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। छात्रा वृंदा, तान्वी, नवरीत, साक्षी, पावनी, दीवांशी और जसनूर ने फैशन शो में देश की मिली-जुली विभिन्न संस्कृतियों की सुंदर झांकी प्रस्तुत की। अजय, रिशब, पारस, जश्न, रिदम, जिवतेश, प्रीति और गगन ने प्लास्टिक के प्रयोग के नुकसान बताए। आशका, गुरप्रीत, नेहा, सृष्टि, ट्विंकल, मुस्कान, हिताक्षी, सिमरन, स्वाति और दिव्या की टीम ने राजस्थानी लोकनृत्य घूमर से तालियां बटोरी। खुशी, महक, गजल, गीतांश, परविंद्र, अर्शदीप, जतिन, गुरविंद्र, मनदीप, अंजली, आयुशी, शिक्षा, युक्ति और मेघा ने भांगड़ा पेश किया। हिमांशी, वंशिका, नेहा, याचिका, रिया, रजनी, भारती, मुस्कान, श्रेया, सृष्टि, वंशिता और दिव्या ने हरियाणवी नृत्य पेश किया। विद्यालय समन्वयक आरणा सिंह ने मुख्यातिथि व अभिभावकों का स्वागत कर वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने कहा कि पिछले डीसी मुकुल कुमार ने कहा कि विद्यालय की उपलब्धि व अनुशासन सराहनीय है। मौके पर विद्यालय प्रबंधक आरएस पुंडीर, प्रधानाचार्य मनीषा गौतम, सम्मानित अतिथि ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर रविंदर राणा, लवप्रीत सिंह, जीएनजी कॉलेज अध्यक्ष मनोरंजन सिंह साहनी, पवन सिंह पुंडीर, ओपी तनेजा, अभिभावक, शिक्षक मौजूद रहे।

पूर्व छात्रों को भी किया गया सम्मानित: सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले विद्यालय के पूर्व छात्र सहायक आयुक्त दिल्ली दीपक कुमार, नीट परीक्षा पास कर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही पूर्व छात्रा सुनैना धीमान एवं पारूल कांबोज, अंतर राष्ट्रीय ड्रैगन बोट विश्व कप भारतीय टीम सदस्य रोहित पुंडीर, सीबीएसई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 400 मीटर रेस में कांस्य पदक विजेता सोबान को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। विद्यालय के 12वीं एवं 10वीं कक्षा में अव्वल रहे छात्रों को 5100 रुपए छात्रवृत्ति चैक व प्रमाण पत्र दिए गए।