- लुधियाना के भुपिंदर सिंह के सैमोयड ब्रीड के डॉग को बेस्ट इन ब्रीड चुना गया
- गोआ का बॉक्सर ब्रीड का डॉग दूसरे नंबर पर रहा, तीसरे नंबर पर कोलकाता का कॉकर स्पैनियल
Dainik Bhaskar
Dec 10, 2019, 09:38 AM IST
चंडीगढ़. चंडीगढ़ कैनल क्लब की ओर से रविवार को सेक्टर-34 में डॉग शो हुआ। यहां कई देसी और विदेशी नस्लों के डॉग देखने को मिले। यहां कई ऐसे डॉग भी थे जिनकी कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही थी। यहां 10 हजार से 2 लाख रुपए तक के डॉग भी देखने को मिले।
डॉग शो के दौरान अलग-अलग ब्रीड के डॉग का कंपीटिशन भी हुआ जिसमें लुधियाना के भुपिंदर सिंह के सैमोयड ब्रीड के डॉग को बेस्ट इन ब्रीड चुना गया। उसके अलावा गोआ का बॉक्सर ब्रीड का डॉग दूसरे नंबर पर रहा। तीसरे नंबर पर कोलकाता का कॉकर स्पैनियल रहा। चौथे नंबर पर लुधियाना से लाया गया जर्मन शैफर्ड था। पांचवें नंबर पर जगदेव सिंह का लैब्राडॉर रहा।
सोनू का कॉकर स्पैनियल रहा बेस्ट इन ब्रीड
डॉग शो में अलग-अलग ब्रीड के डॉग का अलग से कंपीटिशन हुआ। इसमें इंग्लिश कॉकर स्पैनियल कैटेगरी में चंडीगढ़ के सोनू का डॉग बेस्ट इन ब्रीड चुना गया। सोनू ने बताया कि वे इस डॉग को कोलकाता से लेकर आए थे।
तीन घंटे लगते हैं तैयार करने में…
सोनू ने बताया कि इस डॉग की रखरखाव में सिर्फ पैसा ही नहीं बल्कि टाइम भी काफी देना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इस डॉग को हर दो-तीन बाद नहलाना पड़ता है। हर बार नहाने के बाद उसे तैयार करने में लगभग तीन घंटे का टाइम लगता है। सोनू ने बताया कि उसने बालों का काफी ध्यान रखना पड़ता है। उसे खाना खिलाने और पानी पिलाने से पहले उसके कानों को बांधना पड़ता है ताकि वे खराब न हों।
डॉग शो में स्ट्रे डॉग्स को अडॉप्ट करने पहुंचे लोग
डॉग शो में हमेशा की तरह इस बार भी महंगी ब्रीड के कुत्तों को खरीदने के लिए लोग हजारों रुपए खर्च कर रहे थे। हालांकि कई लोगों को चालान भी काटे गए। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने स्ट्रे डॉग्स को अडॉप्ट किया। डॉग शो में एनिमल हस्बेंडरी डिपार्टमेंट की ओर से एसपीसीए एनिमल अडॉप्शन कैंप लगाया गया। यहां स्ट्रे डॉग्स की फ्री में अडॉप्शन करवाई जा रही है। कैंप में 14 स्ट्रे डॉग्स को लोगों ने अडॉप्ट किया। इसके अलावा 4 खरगोश भी अडॉप्ट किए गए।