- Hindi News
- Bollywood
- Hollywood
- This is the top Hollywood movies of the decade, American film critic Todd McCarthy told ‘Carlos’ the best film
Dainik Bhaskar
Dec 09, 2019, 08:00 AM IST
हॉलीवुड डेस्क. अमेरिकन फिल्म क्रिटिक टॉड मैकार्थी ने साल 2010 में आई ‘कार्लोस’ को इस दशक की सबसे बहतरीन फिल्म बताया है। अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट के लिए लिखने वाले टॉड ने दशक की टॉप हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट जारी की है। उनकी इस लिस्ट में ‘द सोशल मीडिया’ और ‘ब्रूक्लिन’ सहित कई बड़े नाम शामिल हैं।
दशक की टॉप 10 मूवीज
-
कार्लोस
साल 2010 में आई क्राइम ड्रामा मूवी वेनेजुएला के क्रांतिकारी इलिच रामीरेज सांचेज के जीवन पर आधारित है। इलिच ने एक आतंकवादी संगठन की शुरुआत की थी, जिसने साल 1975 में आयोजित ओपेक मीटिंग पर हमला किया था। 5 घंटे 34 मिनट लंबी इस फिल्म ने एक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड सहित 16 अन्य पुरस्कार अपने नाम किए थे। अपनी दमदार कहानी और प्लाट के साथ यह फिल्म इस दशक की टॉड लिस्ट की सबसे बेहतरीन फिल्म बन गई है।
-
द सोशल नेटवर्क
फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग के जीवन और सोशल मीडिया जायंट फेसबुक की सफर से प्रेरित इस कहानी ने तीन ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए थे। फिल्म में मार्क का मुख्य किरदार जैस ईसनबर्ग ने निभाया था, जबकि उनके साथी रहे एड्वार्डो सेवरिन के रोल में एंड्रयु गार्फील्ड थे। फिल्म ने दुनियाभर में 224 मिलियन डॉलर का कारोबार किया था।
-
इंसाइड लेविन डेविस
साल 1961 में सेट यह फिल्म एक ऐसे लोकगायक की कहानी है जो संगीत की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहता है। सिंगर गिटार हाथ में लिए सड़कों पर भटक रहा है, लेकिन कहीं भी उसे सफलता नहीं मिल रही है। फिल्म में मुख्य किरदार ऑस्कर आईजेक ने निभाया है। इसका निर्देशन ईथन कोएन और जोएल कोएन ने किया है। करीब 2 घंटे की इस मूवी ने दो ऑस्कर अवॉर्ड कैटेगरीज में नॉमिनेशन भी मिला था।
-
ओनली लवर्स लेफ्ट अलाईव
25 दिसंबर 2013 को रिलीज हुइ इस फिल्म में नार्निया में विच का किरदार निभा चुकी टिल्डा स्विंटन ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी। उनके साथ टॉम हिडल्सट्न फिल्म में अहम भूमिका में थे। फिल्म सदियों पुराने दो वेंपायर्स की कहानी है जो मॉडर्न सोसायटी में ढलने का प्रयास करते हैं। जिम जार्मुश द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने विश्वभर में करीब 7 मिलियन डॉलर का कारोबार किया था।
-
द हैंडमैडन
साल 2016 में आई कोरियन और जापानीस मूवीज ने कई फिल्म क्रिटिक्स का ध्यान अपनी ओर खींचा। रोमांस, ड्रामा और थ्रिलर जोनर की इस फिल्म ने एक बाफ्ता सहित 62 अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे। फिल्म का निर्देशन चान वू पार्क ने किया था, जबकि मिन सिक चोई, जी ताय यू ने अहम रोल्स में थे। फिल्म की कहनी एक ब्रिटिश नॉवेल से प्रेरित थी और फिल्म क्रिटिक टॉड द्वारा इसे दशक की सबसे बेहतरीन इरॉटिक थ्रिलर फिल्म का दर्जा भी दिया है।
-
लेवियाथन
साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म में एक रूसी फिशरमैन भ्रष्ट मेयर से अपने हक के लिए लड़ता है। फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 4 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। फिल्म में एलेक्से सेरेब्रियाकोव, एलेना ल्यादोवा ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया था।
-
वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड
दिग्गज क्वेंटिन टेरैंटीनो की इस फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 372 मिलियन डॉलर का कारोबार किया था। ऑस्कर विजेता लियोनार्डो कैपरियो, ब्रैड पिट और मार्गोट रॉबी अहम भूमिका में थे। फिल्म की कहानी के अनुसार एक टीवी एक्टर और उसका एक स्टंट डबल 1969 के समय इंडस्ट्री में सफलता पाने का प्रयास करता है।
-
ब्रूक्लिन
ड्रामा और रोमांस से भरपूर इस फिल्म ने ऑस्कर अवॉर्ड्स की तीन कैटेगरी के नॉमिनेशन्स पाने में सफलता हासिल की थी। फिल्म में एक आईरिश प्रवासी महिला की कहानी को दिखाया गया है जो स्थानीय लड़के के प्रेम में पड़ जाती है। साल 2015 में रिलीज हुई जॉन क्राउले निर्देशित इस फिल्म ने दुनियाभर में 62 मिलियन डॉलर का कारोबार किया था।
-
मैड मैक्स:फ्यूरी रोड
साल 2015 में आई एक्शन एडवेंचर फिल्म ने कई दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। फिल्म की कहानी के अनुसार एक बागी महिला बंजर जमीन पर महिला साथियों और मैक्स नामक ड्रिफ्टर की मदद से शासक के खिलाफ लड़ती है। फिल्म ने 6 ऑस्कर सहित कई बड़े अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे। फिल्म का निर्देशन जॉर्ज मिलर ने किया था, जबकि टॉम हार्डी और चार्लीज थेरॉन मुख्य भूमिका में थे।
-
द गेटकीपर्स
साल 2012 में आई इस फिल्म ने टॉड की लिस्ट में जगह बनाने में सफलता हासिल की है। ड्रोर मोरेह निर्देशित इस डॉक्यूमेंट्री में शिन बेट के 6 पूर्व प्रमुखों के नजरिए से इजरायल की अंतरिम सुरक्षा सेवा शिन बेट की कहानी के बारे में बताया गया है। डॉक्यूमेंट्री को लंबे इंटरव्यूज और कंप्यूटर एनीमेशन के जरिए बनाया गया है। इसे बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में 85वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट भी किया गया था।
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar_v2.js?vm20′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}