Dainik Bhaskar
Dec 05, 2019, 09:28 AM IST
गैजेट डेस्क. हुवावे वॉच जीटी 2 गुरुवार (5 दिसंबर) को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। इसे देश के चुनिंदा ऑनलाइन-ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। यह वॉच किरिन ए1 चिटसेट से लैस होगी, जिसकी बदौलत इसमें ज्यादा बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी। किरिन ए1 चिपसेट की खूबियों की बात करें तो इसमें एडवांस्ड प्रोसेसिंग यूनिट, पावरफुल ऑडियो प्रोसेसिंग यूनिट, अल्ट्रा लो पावर कंजप्शन एप्लीकेशन प्रोसेसर और पावर मैनेजमेंट के लिए अलग से यूनिट मिलती है। यह पहली ऐसी वियरेबल चिप से जो वायरलेस ऑडिया डिवाइस और स्मार्टवॉच को सपोर्ट करेगी। किरिन ए1 चिपसेट पहली बार हुवावे वॉट जीटी 2 के साथ भारतीय बाजार में अपना डेब्यू करेगी। इसकी कीमत की पुष्टि लॉन्चिंग के बाद ही सामने आ पाएगी।
भारत में दो मॉडल हो सकते हैं लॉन्च
-
भारतीय बाजार में हुवावे वॉच जीटी 2 स्मार्टवॉच, 42 एमएम और 46 एमएम जैसे दो डायल ऑप्शन में लॉन्च होगी।
-
46 एमएम में 1.39 इंच का 454×454 पिक्सल का ओएलईडी डिस्प्ले और 42 एमएम मॉडल में 1.2 इंच का 390×390 पिक्सल का ओएलईडी डिस्प्ले मिलेगा।
-
वॉच में 5 एटीएम वॉटर रेजिस्टेंट फीचर मिलेगा, यानी यह 50 मीटर गहरे पानी में यह 10 मिनट तक बिना रुके काम करेगी।
-
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.1 और जीपीएस सपोर्ट मिलता है। इसमें ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, फिटनेस ट्रैकिंग और स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसे हाइटेक फीचर मिलेंगे।
-
जीपीएस मोड ऑन रहने पर भी इसमें 30 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। सिंगल चार्ज में इसका 46 एमएम मॉडल दो हफ्ते और 42 एमएम मॉडल एक हफ्ते तक चलेगा।
-
इसमें 500 गाने स्टोर किए जा सकते हैं। वॉच में बिल्ट-इन माइक मिलेगा जिससे यूजर कॉलिंग कर सकेगा। इसे स्मार्टफोन की 150 मीटर रेंज में इस्तेमाल किया जा सकता है।
-
यह एंड्रॉयड 4.4 ओएस पर बेस्ड होगी। भविष्य में इसमें आईओएस 9.1 की सुविधा भी मिल सकती है। यह रनिंग, वॉकिंग, साइकिलिंग, जिम मशीन समेत 15 वर्कमोड सपोर्ट करेगी।
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar_v2.js?vm20′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}