2-सी. आर. बी. पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किये
चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री। सी. आर. बी. पब्लिक स्कूल , सैक्टर 7-बी, चंडीगढ़ढ़ने अपना वार्षिकोत्सव रेनैस्संस को टैगोर थिएटर में बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया। समारोह में स्कूल के बच्चों ने अपनी रंग बिरंगी और संदेशवाहक प्रस्तुतियो से सभागार में उपस्थित सभी जन का मन मोह लिया।वार्षिक महोत्सव का प्रारम्भ नवीन कुमार मित्तल एवं प्रिंसिपल श्रीमती संगीता मित्तल द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया । इस वर्ष सी. आर. बी. स्कूल के नन्हें- मुन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई प्रत्येक प्रस्तुति में समाज के लिए शिक्षा दी गई, जैसे समाज में बढ़ रहे मोबाइल का प्रचलन, प्लास्टिक मुक्त समाज, बेटी बचाओ और पर्यावरण की समस्या हो या फिर दूसरी तरफ माता-पिता के आदर सम्मान की बात हो, सभी गंभीर विषयों को बहुत ही सुंदर और मनमोहक दंग से प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम का प्रारम्भ, विघ्न हरता श्री गणेश जी की वंदना से किया गया । फिर बच्चों ने भारतीय संस्कृति को दर्शाते हुए भिन्न -भिन्न लोक नृत्यों जैसे-गरबा , हरियाणवी , बीहू, गिद्दा और भंगडा पर अपनी कला का प्रदर्शन किया । बच्चों द्वारा प्रस्तुत फनी डांस, कव्वाली और सरकस ने तो दर्शकों का मन मोह लिया । कक्षा 4 के छात्र – छात्राओं ने देश – प्रेम की भावना से ओत- प्रोत एक सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया जिससे पूरा हॉल भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।। बच्चों को नैतिक शिक्षा के प्रति सजग करने के लिए और जीवन में माता-पिता के महत्व को दर्शाता हुआ एक प्ले भी प्रस्तुत किया गया। भिन्न -भिन्न विषयों पर आधारित कुछ इंस्पिरेशनल फिलर्स भी प्रस्तुत किये गए । बच्चों की अभिनय कौशलता को देख कर सभी बहुत प्रभावित हुए। राष्ट्रीय गान के द्वारा वार्षिकोत्सव का समापन किया गया ।
3-एमराल्ड मार्शल आर्टस एकेडमी द्वारा दो दिवसीय 6वां जीटीए कप ताइक्वाडों चैम्पियनशिप आयोजित